भटगांव को तहसील बनाने की घोषणा,मुख्यमंत्री ने रेडियेंट-वे स्कूल की घटना के जांच के दिए निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिले से आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और उनसे उप तहसील भटगांव को तहसील घोषित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर भटगांव को तहसील बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भटगांव क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी छोटे-छोटे कार्यो के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। भटगांव तहसील हो जाने पर इससे काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।  सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के रेडियेंट-वे स्कूल मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पालकों ने मुलाकात की और स्कूल में एडवेंचर्स गेम के दौरान हुई घटना की पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रायपुर को जांच करने के निर्देश दिए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close