तखतपुर मे धान को लेकर BJP का प्रदर्शन,हर्षिता पांडेय ने कहा-झूठ बोलकर किसानो के साथ छलावा कर रही भूपेश सरकार

Shri Mi
4 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)-झूठे वायदों से जनता को बरगला कर सरकार बनाने के लिए गंगाजल उठाकर कसम खाएं है कि हम किसानों का धान ₹2500 क्विंटल में खरीदेंगे लेकिन आज ना तो किसानों का धान खरीदा जा रहा ऒर न ही उसे कीमत देने की बात की जा रही हैं अगर वह सक्षम नहीं थे तो उन्हें ऐसा नहीं करना था। छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता के साथ गंगा मैया भी माफ नहीं करेगी जिसका जल उठाकर उन्होंने झूठ बोला हम सरकार से मांग करते हैं कि वे किसानों का धान सही समय में खरीदें और सही दाम में ले अन्यथा सरकार छोड़ दें राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य हर्षिता पांडेय ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा । सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्स्स्एप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन तखतपुर वीजयपुर मंडल मंडल द्वारा महाराणा प्रताप चौक तखतपुर में रखा गया इस प्रदर्शन में किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस लाचार व्यवस्था पर खूब गुस्सा निकाला कुछ किसान अपनी फसल भी लेकर आए थे जो अब पक कर तैयार है लेकिन सरकार द्वारा अब तक धान खरीदी शुरू ना करने से उनकी धान को रखने की समस्या आ गई हैं ।

भाजपा की रमन सरकार 1 नवंबर से धान खरीदी कर लेती थी लेकिन इस सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी की बातें कही है किसानों की धान एकादशी के बाद से तैयार हो जाती है अब उन्हें सहेजने की नई व्यवस्था करनी होगी सरकार ने जो कहा वह नहीं कर रही इसके चलते किसान परेशान हैं ।

भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि पहले सरकार मोदी का विरोध करती थी लेकिन अब यह मोदी के ऊपर आश्रित होने की बात कहते हुए कहती है कि हम केंद्र के भरोसे धान खरीद लेंगे जब खुद पर भरोसा नहीं था तो झूठा वादा क्यों किया ।

महाराणा प्रताप चौक में सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया ।जिसमें किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने सरकार की दोहरी नीति पर खूब भड़ास निकाली इस मंचीय कार्यक्रम के पश्चात रैली की शक्ल में हर्षिता पांडेय कें नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुभागिय अधिकारी आनंद स्वरूप तिवारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें सही समय पर सही दाम पर धान खरीदने का ज्ञापन दिया गया कि सरकार ने जो वादा किया उस वादे को पूरा करते हुए किसानों को धान की कीमत ₹2500 किंव्टल औरकिसानों का 2 वर्ष का रुका हुआ बोनस दिलवाया जाए

इस अवसर पर त्रेतानाथ नाथ पांडेय, संतोष कश्यप, ईश्वर देवांगन, प्रदीप कौशिक, दिलीप तोलानी, जीवन पांडेय, एकांत मजूमदार, संतोष कश्य, बंशी पांडे, संजय शर्मा, काशीराम देवांगन, दिनेश साहू, राजेश सोनी , नर्मदा धुरी , नंदलाल साहू , चंद्रकांत द्विवेदी , लव कुमार पांडे , कृष्ण कुमार साहू शील देवांगन , सुरेंद्र कोसले , नरेंद्र रात्रे , रूपेश बेचेलाल परमेश्वर , देवांगन एस वी गजबे , उत्तरा कुमार कश्यप , अशोक कौशिक , विनोद यादव , कमलेश कुमार यादव , सुंदरलाल ध्रुव , सहदेव यादव संदीप साहू श्याम लाल रजक दीप कुमार निषाद कोमल सिंह ठाकुर , हितेश ठाकुर विष्णु द्विवेदी राजकुमार यादव ओंकार सोनी बसंत सोनी राजेश सोनी नर्मदा धुरी गुरजीत खुराना माधो देवांगन संदीप साहू नैन लाल साहू जितेंद्र क्षत्री छोटे लाल कौशिक अशोक कौशिक सावंत कौशिक गोविंद साहू नरेंद्र रात्रे कृष्णकुमार सेंगर राधेश्याम सूर्यवंशी रवि देवांगन विशाल ठाकुर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close