गवर्नमेंट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति और पुनर्गठन

Shri Mi
2 Min Read

बस्तर।16 नवंबर  को सामुदायिक भवन भाटपाल बस्तर मेंगवर्नमेंट एम्पलाॅइज वेल्फेयर असोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमे प्रांतीय पदाधिकारी भोला मरकाम एवं बस्तर जिला अध्यक्ष एम. के. राणा,सचिव पांडु वट्टी, धनेश्वर कश्यप, की अध्यक्षता में पूर्व संघटन शिक्षक पंच. नगरीय निकाय एम्पलाॅइज एसोसिएशन  ब्लाक इकाई बस्तर को भंग कर पुनः नए पंजीकृत नाम गवर्नमेंट एम्पलाॅइज वेल्फेयर असोसिएशन ब्लॉक इकाई बस्तर का नए पदाधिकारियों एवं सदस्यों की नियुक्ति के साथ ब्लाॅक बाॅडी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी व ब्लॉक के शिक्षकों की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न कर निम्न पद देकर संघठन की बाग डोर संभालने की जिम्मेदारी दी गई । सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्स्स्एप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

असोसिएशन के बस्तर जिला अध्यक्ष एम. के. राणा ने बताया कि  बस्तर का ब्लॉक अध्यक्ष -लेखन कश्यप व बस्तर ब्लॉक महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष- तिरुमाय-गीता कश्यप, उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ट-सरिता धुर्व, प्यासी बघेल, सचिव-दीपाली कश्यप, मीडिया प्रभारी-पूनम सोरी, पुष्पा कश्यप, दीप्ति कश्यप ,कार्यकारी अध्यक्ष -मंगल कश्यप, जगन्नाथ मंडावी, उपाध्यक्ष – विष्णु बघेल, अजय कश्यप, साधु कश्यप, पंकज कश्यप, सचिव-गजेंद्र बघेल, सह सचिव-जैतराम दुग्गा, कोषाध्यक्ष – देव कुमार नाग, सह कोषाध्यक्ष -भूषण बघेल, प्रवक्ता -भानु कोड़ोपी, कमलेश कश्यप,चिंतामणि बघेल, संयोजक – दीनदयाल मंडावी, सह संयोजक -कृष्ण भान सिंह, आरमोर,महामंत्री -रितेश बघेल, उप महामंत्री-कुलेन्द्र भारती, संगठन महामंत्री-लोकनाथ यादव, मिडिया प्रभारी -रामनाथ कश्यप,खेलन धुरव,विजय कश्यप,अनिल सोरी के अलावा ज्ञापन टीम से गोविंद ठाकुर, रमेश मरकाम,हेमराज कश्यप, सुनील सोरी, शिव कुमार भद्रे,प्रहलाद उसेंडी, झाड़ू मंडावी,पुष्पा कश्यप,संजय बघेल, खगेस्वर कश्यप,उमाशंकर कश्यप,सुखराम बघेल, गोविंद बघेल ,मनीराम कोकडू, डमरू नागेश, सुनील सोरी,और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में ब्लाॅक कार्यकारिणी का पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी गई

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close