संविलियन किए गए शिक्षाकर्मियों की वरिष्ठता सूची और वेतन निर्धारण में आएगी तेजी, समन्वय समिति में फेरबदल, अब नई कमेटी को सौंपी जिम्मेदारी

Chief Editor

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक ( पंचायत / नगरीय निकाय ) के संविलियन आदेश जारी किए गए हैं । इनकी वरिष्ठता सूची का प्रकाशन वेतन नियतन और अन्य सुविधाओं के संबंधित कार्यवाही को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के लिए एक अंतर विभागीय समन्वय समिति गठित की गई थी । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नए आदेश में 5 जुलाई 2018 को गठित अंतर विभागीय समन्वय समिति में संशोधन किया गया है । अब एक नई समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिसके मुताबिक अब नई समन्वय समिति में अधिकारी शामिल किए गए हैं । इस समिति के अध्यक्ष संचालक ,लोक शिक्षण संचनालय होंगे । साथ ही सदस्य के रूप में संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नामांकित अधिकारी, वित्त विभाग द्वारा नामांकित प्रतिनिधि, संयुक्त संचालक /उपसंचालक स्थापना संवर्ग लोक शिक्षण संचालनालय और उपसंचालक स्थापना की स्वर्ग लोक शिक्षण संचनालय को शामिल किया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

close