CM भूपेश 23 नवम्बर को जगदलपुर और बीजापुर के दौरे पर,महारानी अस्पताल के आपातकालीन आई.सी.यू. व OPD कक्ष का करेंगे लोकार्पण

Shri Mi
1 Min Read
bhupesh baghel,congress,amit jogi,mayawati,chhattisgarh,vidhansabha election,news,cgwall

रायपुर।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 23 नवम्बर को बीजापुर और बस्तर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। वे इस दौरान जगदलपुर के महारानी अस्पताल में नवीनीकृत आपातकालीन आई.सी.यू. तथा ओ.पी.डी. का लोकार्पण करेंगे और बीजापुर के जिले वासियों को 291 करोड़ रूपए के विकास तथा निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल 23 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.15 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12.25 बजे बीजापुर के पुलिस लाईन हेलीपेड पहंुचेंगे। वे 12.30 से 12.45 बजे तक जिला चिकित्सालय बीजापुर में सी.टी. स्केन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात बीजापुर के मिनी स्टेडियम में दोपहर 12.50 से 2 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में 291 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे।  सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

बघेल दोपहर 2.05 बजे बीजापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.45 बजे एयर स्ट्रीप जगदलपुर पहंुचेंगे। वे यहां 2.55 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में महारानी अस्पताल के नवीनीकृत आपातकालीन आई.सी.यू. तथा ओ.पी.डी. कक्ष का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके पश्चात 3.40 बजे जगदलपुर एयर स्ट्रीप से स्टेट प्लेन द्वारा प्रस्थान करेंगे।  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close