जिला स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य एवं युवा महोत्सव शुभारंभ कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह हुए शामिल

Shri Mi
5 Min Read

सुरजपुर।सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में  जिला स्तरीय  राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य एवं युवा महोत्सव 2019-20 का शंखनाद हुआ।छत्तीसगढ़ शासन के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम पर आधरित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सहकारिता विभाग मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसका महोत्सव का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम  के विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक प्रेमनगर  खेलसाय सिंह, विधायक भटगावं  परसनाथ राजवाडे़, अध्यक्ष जिला पंचायत  अशोक जगते एवं कलेक्टर  दीपक सोनी की उपस्थिति में किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस महोत्सव  में डॉ प्रेम सिंह टेकाम ने खुद मांदर की थाप पर झूमे महोत्सव में अलग-अलग स्थानीय परिधानों से सुसज्जित जिले के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर का प्रदर्शन कर किया।

मंत्री डॉ टेकाम ने कहा कि मुझे खुशी है कि सूरजपुर जिले में अच्छे कलाकार निखर कर सामने आ रहे है। हमारी सरकार इन कलाकारों को बढ़ाने के लिये  प्रयास कर रही है जिससे आदिवासियों को एक अच्छा मंच व उचित सम्मान मिल सके, हमारे यहा सुआ नृत्य, करमा नृत्या, शैला नृत्य, डोमकेच नृत्य एवं गैड़ी दौड़ हमारी परंपरा एवं संस्कृति की पहचान है।

इसे हमे बनाये रखना है, जिससे आने वाला पीढी भी हमारी संस्कृति एवं कला को जान सके। मंत्री ने बताया कि प्रदेश की संस्कृति को बढावा व महत्व देने के उद्देश्य से राज्य में राजगीत प्रारंभ किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बचपन के दिनों में होने वाली गांव की परंपरा को एक बार फिर से जीवन्त रुप से देखकर बीता हुआ कल जैसे उनके सामने आ गया।

 कलेक्टर  दीपक सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम को पूर्ण रुप देने के लिए जिला स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव व युवा महोत्सव को आयोजन सूरजपुर जिला में किया जा रहा है। 

जिले के प्रत्येक जगह से प्रतिभागी कलाकर इस आयोजन में सम्मिलित होकर अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर मंच प्रदान कर सके इस लिए जिले के 6 विकासखण्डों को 31 क्लस्टर में विभाजित कर 19 से 31 अक्टूबर तक क्लस्टर स्तरीय युवा महोत्सव एवं राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके बाद 5 से 16 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें क्लस्टर मे प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कलाकारों ने हिस्सा लिया। 

जिला स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव व युवा महोत्सव आयोजन सूरजपुर में 22 से 23 नवम्बर तक की जा रही है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कलाकार रायपुर आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी 2020 मे सम्मिलित होकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शासन के कल्याणकारी योजनाओं का लगाये गये स्टाल का मंत्री टेकाम द्वारा अवलोकन- माॅ महामाया शक्कर कारखाना मर्यादित अम्बिकापुर द्वारा उत्पादित सामग्री शक्कर, मोलासिस, प्रेसमड, बगास, गन्ना का पौधा, शिक्षा विभाग गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, ई-लाईबे्ररी, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जिला पंचायत से नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी के अंतर्गत महिला समूह द्वारा तैयार की गई वर्मी खाद का स्टाॅल, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन द्वारा अगरबत्ती पापड़ चिप्स, मशरुम, चिक्की, रोजगार रुट सूरजपुर के ग्राम संगठन महिला समूह द्वारा बनाया गया उत्पाद, महिला एवं बाला विकास विभाग द्वारा विभिन्न ब्यंजन प्रदर्शनी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, वनमण्डल सूरजपुर द्वारा विभिन्न उत्पाद जैसे जड़ी-बूटी, मोरिंगा, सप्लीमेंट्री फूड, पशुधन विकास विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी समाज विकास की ओर को प्रदर्शनी, ट्राॅयबल मार्ट, ई-रिक्शा आदि स्टालो का मंत्री टेकाम द्वारा अवलोकन किया ।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य एवं युवा महोत्सव में शास्त्री गायन, बांसुरी, तबला, मृदगम, हारमोनियम, गिटार, भारत नाट्यम, कथक, तत्कालिक भाषण, पारंपरिक वैशभूषा, क्विज, वाद-विवाद, चित्रकला, निबंध लेखन, लोक नृत्य, एकांकी नाटक, लोकगीत, राॅककैण्ड, गेडी दौड़, फूडफेस्टिवल, सुआ नृत्य, फूगड़ी खेल, भौंरा, कबड्डी, खोखो आदि आयोजित किये जायेगें।

अतिथियों को कलेक्टर  दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सी0ई0ओ0 के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त रेड्डी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close