नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी,प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति,पार्टी का आरोप-धान खरीदी के लिए नौटंकी कर रही है राज्य सरकार

Shri Mi
3 Min Read
Aap, Fake Video, Savita Ananad, Tajinder Pal, Loksabha Election, Evm, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party,,Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Elections 2019 News, Lok Sabha Elections 2019 Latest News, Lok Sabha Elections 2019 Schedule, Lok Sabha Elections 2019 Dates, Lok Sabha Elections 2019 Survey, Lok Sabha Elections 2019 Prediction, Lok Sabha Elections 2019,

रायपुर।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक दिल्ली की गई जिसमें नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई उक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी व प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल शामिल हुए थे ।आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश स्तरीय दौरा कर सभी साथियों के एक नई ऊर्जा के साथ काम करने के लिए कहा हैं। उसी कड़ी में जिला धमतरी की बैठक आयोजित की गई थी । जिसमे प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग दुर्गा झा प्रदेश के सह संगठन मंत्री शत्रुघन साहू व पार्टी के वरिष्ठ साथी वदूत आलम भी शामिल हुए।बैठक सेंचुरी गार्डन के पास स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई । सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में जिला प्रभारी की नियुक्ति पर चर्चा हुई जिसमें सह संग़ठन मंत्री शत्रुघन साहू के द्वारा निशांत भट्ट का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे पुरषोत्तम चंद्राकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने समर्थन किया व निगम के प्रभारी को लेकर विकास जैन के नाम पर सहमति बनी। इन दोनों नियुक्तियों की विधिवत घोषणा प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बैठक के दौरान कर दी ।

प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग दुर्गा झा ने कहा कि इस चुनाव में प्रदेश प्रभारी गोपाल राय जी ने महिलाओं व युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है इस बार के निकाय चुनाव में हम महिलाओं व युवाओं को महत्व देंगे व कोंग्रेस व भाजपा के बड़े बड़े धुरंदरो को आम आदमी पार्टी का एक साधारण सा प्रत्याशी मात देने वाला हैं।

सह संगठन मंत्री शत्रुघन साहू ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगया है की सरकार धान खरीदी को लेकर नौटंकी कर रही है। राज्य सरकार के धान खरीदी को लेकर नए नियम का शिकार किसान हो रहे हैं। कोंग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के पूर्व किसानों से एक एक दाना धान ख़रीदने का वादा किया गया था जिसे इन्होंने अपने घोषणा पत्र में भी शामिल किया था अब सरकार अधिसूचना जारी कर प्रति एकड़ केवल 15 क्विन्टल धान खरीदी करने का निर्णय ले रही हैं जो गलत है ।

उक्त बैठक में जिला अध्यक्ष अकबर मंडावी, पुरषोत्तम चंद्राकर ,निशांत भट्ट,सत्यम पूरी गोस्वामी, विकास जैन ,तोमेस्वर सिंग मौर्य वंसी,चेतन साखरे,भीखम साहू, नीरज साहू,माणिक साहू ,बुद्धेश्वर कमर ,लक्ष्मीनारायण मार्कंडेय महिपाल सोनी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close