वन विभाग के तीन अफ़सरों का निलंबन… कानन पेंडारी में दरियाई घोड़ा की मौत मामले में प्रभारी सस्पैंड

Chief Editor
2 Min Read
सरकारी बैंक, किसान, कर्ज माफी,chhattisgarh,farmer,loan,government bank

रायपुर।वन विभाग के तीन अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है ।इस बारे में प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बुधवार को विधानसभा में जानकारी दी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि कानन पेंडारी में दरियाई घोड़ा की मौत के मामले में लापरवाही को लेकर उस समय के प्रभारी टी.आर. जायसवाल निलंबित किए गए हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी मिली है कि विधानसभा में वन विभाग को लेकर सवाल उठाया गया था । जिसके जवाब में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि कानन पेंडारी में दरियाई घोड़ा की मौत के मामले में लापरवाही को लेकर उस समय के प्रभारी टी आर जायसवाल निलंबित कर दिए गए हैं । टी आर जायसवाल इस समय वन विभाग बिलासपुर में एसडीओ हैं और आने वाले कुछ दिनों में उनका रिटायरमेंट है ।

इसी तरह अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मानस राय और संजय लूथर के निलंबन की भी जानकारी वन मंत्री ने सदन में दी ।इन दोनों अधिकारियों पर एटीआर में इमारती लकड़ी की अवैध कटाई में लिप्त रहने का आरोप है। वन मंत्री ने बताया कि दोनों मामलों में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है ।

close