समय पर स्कूलों में कोर्स पूरा ना होने पर प्रधान पाठक और प्रिंसिपल पर होगा एक्शन, कई स्कूल अभी भी है पीछे

Shri Mi
2 Min Read

रायगढ़।स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू हुए छह महीने बीत चुके है।तय समय सीमा में स्कूलों के कोर्स कम्पलीट नही होने पर प्रधान पाठक,प्रिंसिपल के ऊपर एक्शन लिया जाएगा।रायगढ़ कलेक्टर ने जिले के सभी प्राचार्य हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी स्कूल, सभी प्रधान पाठक प्राथमिक और उच्च माध्यमिक शाला को पाठ्यक्रम पूरा करने के संबंध में पत्र जारी किया है. जारी पत्र में उन्होंने राज्य कार्यालय द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर कक्षा वार/माहवार/ यूनिटवार संबंधितो को उपलब्ध कराया है।जिसमें निर्धारित समय में पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

विकास खंड शिक्षा अधिकारियों/ स्त्रोत केंद्र समन्वयक और संकुल शैक्षिक समन्वयको की समीक्षा बैठक 25 नवंबर को सृजन सभा कक्ष रायगढ़ में आयोजित की गई थी। समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई है कि कई स्कूलों के पाठ्यक्रम भी पूरे नहीं हुए हैं और पाठ्यक्रम पूर्णता निर्धारित लक्ष्य के काफी पीछे है।शुरू हुए लगभग 6 महीने बीत चुके हैं।

कलेक्टर ने सभी प्रधान पाठको को कैलेंडर की प्रति उपलब्ध कराकर निर्देशित किया है कि कैलेंडर के अनुसार नवंबर 2019 तक निर्धारित पाठ्यक्रम 30 नवंबर तक पूर्ण करें। पाठ्यक्रम पूर्ण जानकारी संकुल समन्वयक के माध्यम से 3 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। निर्धारित समयावधि में पाठ्यक्रम पूर्ण न कराने वाले प्रधान पाठकों/प्राचार्यो के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close