Chhattisgarh मे 22 सौ से अधिक अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे सरकारी स्कूलों में…इस जिले मे है सबसे अधिक गेस्ट टीचर

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश में कुल 2207 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 1 नवंबर 2019 की स्थिति में की गई है।यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ने जानना चाहा कि प्रदेश में कुल कितनी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 1 नवंबर 2019 की स्थिति में की गई है? जानकारी जिलेवार विषय वार जानकारी दे? क्या बस्तर और बिलासपुर संभाग में स्थित शालाओं में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक के स्थान पर इस वित्तीय वर्ष में अन्य आवेदक को रखने की शिकायत प्राप्त हुई है?यदि हां तो क्या कार्रवाई की गई?सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कुल 2207 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 1 नवंबर 2019 की स्थिति में की गई है.बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में सबसे ज्यादा 250 अतिथि शिक्षक कार्यरत है। वही जिलेवार आंकड़ो पर नज़र डालें तो गरियाबंद में 86, धमतरी में 35, बलौदा बाजार 56, महासमुंद में 34, राजनांदगांव में 91,बालोद में 21 कबीरधाम में 15,बिलासपुर सम्भाग के बिलासपुर में 63,कोरबा में 121,सक्ति में छह, रायगढ़ में 97, बस्तर संभाग के बीजापुर में 71,नारायणपुर जिले में 59,बस्तर में 151,कोंडागांव में 250,काँकेर में 200, सुकमा में 79 और सरगुजा संभाग के बलरामपुर में 233, सरगुजा 113,सूरजपुर में 184, जशपुर में 24 और कोरिया में 169 अतिथि शिक्षक कार्यरत है।

मंत्री ने बताया कि बस्तर और बिलासपुर संभाग अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त संभाग में स्थित शालाओं में पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षक के स्थान पर इस वित्तीय वर्ष में अन्य आवेदकों को रखने की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close