Chhattisgarh:स्कूलों में प्राचार्य के ढाई हजार और व्याख्याता के 9 हजार से अधिक पद खाली,विधानसभा में उठा सवाल,पंचायत शिक्षको को लेकर दी ये जानकारी

Shri Mi
1 Min Read
Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarh

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश के हायर सेकेंडरी स्कूल, हाई स्कूल में प्राचार्य के 4489 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 1753 कार्यरत है। और 2736 पद खाली हैं। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।भाजपा सदस्य इंदु बंजारे ने जानना चाहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के हायर सेकेंडरी स्कूल,हाई स्कूल में प्राचार्य, व्याख्याता,पंचायत शिक्षक की स्वीकृत पद, कार्यरत पद एवं रिक्त पद की जानकारी चाही। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के हायर सेकेंडरी स्कूल, हाई स्कूलों में प्राचार्य के 4489 पद स्वीकृत हैं।जिनमें 1753 कार्यरत है और 2736 पद खाली हैं।वहीं व्याख्याताओं के 37110 पद स्वीकृत हैं।जिनमें 27191 कार्यरत है और 9919 पद रिक्त है।पंचायत शिक्षक (व्याख्याता पंचायत/ शिक्षक पंचायत/सहायक शिक्षक पंचायत) में 16366 पद स्वीकृत हैं.जिनमें 16166 कार्यरत हैं कोई भी पद खाली नहीं है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close