NURSE Archive
04 Jun 2018
..लिपिक कर्मचारी नेता ने कहा…आंदोलन को कुचलना खतरनाक…मांग पूरी नहीं होने पर दिया उग्र आंदोलन का संकेत

बिलासपुर—छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत महामंत्री रोहित तिवारी ने नर्सों के आंदोलन के साथ किए वर्ताव की निंदा की है। रोहित तिवारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि इस तरह से आंदोलन को कुचलना विस्फोटक होगा। सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देना होगा। कर्मचारियों के साथ बैठकर सरकार को बातचीत