
मध्यान्ह भोजन में अंडा देने की योजना का एसोसिएशन ने किया स्वागत…. लेकिन शिक्षकों को व्यवस्था से दूर रखने की मांग भी की
[wds id=”13″] बिलासपुर।कुपोषण को दूर करने सरकार के कदम का गवर्नमेंट एम्पलॉइज एसोसिएसन ने समर्थन किया है और प्रेस नोट जारी करके हुए संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि मिड डे मिल में छात्रों को अंडा देने की योजना बस्तर ,सरगुजा जैसे बीहड़ व पहुंच विहीन जगहों में प्रभावी हो सकती है।…