जोगी कांग्रेस Archive
08 Sep 2019
जोगी काँग्रेस के रिजवी बोले-अंतागढ़ कांड मे झूठा बयान देकर खुद फंस गए मंतूराम पवार

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के वरिष्ठ एवं मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने पूर्व विधायक मंतूराम पवार के धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि मंतूराम वर्तमान एवं पूर्व में दिये गये अपने विरोधाभासी बयानों में फंस गये हैं। उन्होंने कहा है कि मंतूराम
31 Aug 2019
अजीत जोगी बोले – आयुष्मान योजना की दर पर बेहतर इलाज मिलना मुमकिन नहीं,व्यापक सुधार जरूरी

रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने मरीजों को आयुष्मान योजना से मिलने वाला लाभ पर सवाल उठाया है। जोगी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिख आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वन के लिए सुझाव दिए हैं। पत्र में जोगी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और
08 Aug 2019
जोगी कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करने की मांग

रायपुर।आदिवासी दिवस के ठीक एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल अनुसूईया उईके से मिला। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे सुप्रीमो अजीत जोगी के अलावे विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह, अध्यक्ष अमित जोगी, विधायक दल की उपनेता डॉ रेणु जोगी, सचेतक प्रमोद शर्मा, पूर्व विधायक
26 Jun 2019
जोगी कांग्रेस की मांग, झीरम मामले में नोटिस जारी करे एसआईटी

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा ने राज्य की भूपेश सरकार के द्वारा विकास कार्यों पर ध्यान न देते हुये केवल चुनाव पूर्व किये गये झूठे वादे पर ही राजनीति कर अपनी कागजी उपलब्धियों का बखान और विपक्षी दलों के नेताओं के विरूद्ध दुर्भावना के आधार पर जांच संस्थान बना भयभीत करने
01 Jun 2019
जोगी कांग्रेस का आरोप – छत्तीसगढ़ में संवैधानिक संकट, तानाशाही चरम सीमा पर

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा ने कांग्रेस सरकार के पांच माह के कार्यकाल में ही संवैधानिक एवं प्रशासनिक संकट उत्पन्न हो चुका है जिसके फलस्वरूप प्रदेश के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण अवरोध वर्तमान सरकार के क्रियाकलापों में उत्पन्न हो रहा है।शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पद तानाशाही चरमसीमा पर है
20 Apr 2019
जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका,दो मुख्य प्रवक्ताओं समेत सोशल मीडिया प्रभारी कांग्रेस में शामिल

रायपुर।लोकसभा चुनाव के पूर्व जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जोगी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत दे और संजीव अग्रवाल समेत सोशल मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष इस्माइल अहमल ने पार्टी छोड़ कॉंग्रेस प्रवेश कर लिया है।शनिवार को ये सभी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में
23 Jan 2019
गणतंत्र दिवस पर मरवाही – पेंड्रा – गौरेला व मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी को जिला बनाने की घोषणा हो-अजीत जोगी

रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष और मरवाही विधायक अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि 3 दिनों बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर मरवाही- पेंड्रा- गौरेला ब्लॉकों को मिलाकर एक नया जिला साथ ही मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी को मिलाकर नया जिला बनाने की घोषणा की जाए ।सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप
07 Jan 2019
अस्पतालों को मिली है सरकारी जमीन, फिर भी नहीं हो रहा गरीबों का इलाज, जोगी कांग्रेस ने दिलाया सरकार का ध्यान

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता और मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की नई नवेली सरकार के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को जीत की बधाई दी और साथ ही एक गंभीर विषय की ओर उनका ध्यानाकर्षण करते हुए बताया है कि राज्य की रायपुर में एमएमआई हॉस्पिटल एवं नारायणा हॉस्पिटल, देवेन्द्र नगर, रायपुर
06 Jan 2019
पुलिस आंदोलन की प्रमुख मांगों पर सकारात्मक पहल का जोगी कांग्रेस ने किया स्वागत

रायपुर।पिछले साल जून में हुये पुलिस आंदोलन में रखी गई मांगो पर पुलिस मुख्यालय द्वारा संज्ञान में लेकर वीकली ऑफ,भत्ते, मकान और प्रमोशन सहित अन्य अहम् मांगो पर सकारात्मक प्रयास को सराहनीय प्रयास मानते हुये जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उस पुराने मांग को भी इसमें सम्मलित
04 Nov 2018
जोगी बोले-लक्ष्मण मस्तुरिया के निधन से छत्तीसगढ़ ने खोया एक हीरा

बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के जनकवि और गीतकार लक्ष्मण मस्तुरिया के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। जोगी ने कहा कि श्री मस्तुरिया ने अपनी रचनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक के दिल में विशेष स्थान बना लिया था। उनका गीत “मोर संग चलव रे” हर छत्तीसगढ़वासी के होठों
28 Oct 2018
जोगी काँग्रेस के इक़बाल अहमद रिज़वी बोले-पेट्रोल-डीजल की कीमतो में कटौती मात्र प्रलोभन

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतो में धीरे-धीरे कटौती ऊंट के मुंह में जीरे के समान है जो मात्र भाजपा सरकार द्वारा वोट प्राप्ति के लिए प्रलोभन को दर्शाता है। पांच राज्यो में हो रहे चुनाव में सत्ता प्राप्ति के लिए
27 Sep 2018
जोगी कांग्रेस के रिजवी बोले,भूपेश बघेल की नौटंकी वोट लेने का हथकंडा

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सीडी कांड पर चुटकी लेते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को पिछड़ा वर्ग नेता सूरज निर्मलकर से प्रेरणा लेनी चाहिये जिन्होने बेगुनाह होने के बाद भी चिटफंड मामले में झूठा फसाये जाने के बाद भी न्यायपालिका का सम्मान करते
26 Jul 2018
जोगी कांग्रेस में नई जिम्मेदारी…कुरुद-रायपुर सीट के लिए सह-प्रभारी नियुक्त

रायपुर।जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मीडिया को अवगत कराया कि पार्टी में लोगों के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। और इसी क्रम में पार्टी के सुप्रीमो अजीत जोगी के आदेशनुसार गुरुवार को तिल्दा ब्लाक के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं
12 Jul 2018
जोगी कांग्रेस का फोकस रहेगा महिला, युवा, छात्र से जुड़े आम मुद्दों पर,मीटिंग में बनी रणनीति

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. की अनुशांगिक संगठन प्रदेश महिला, युवा एवं छात्र संगठन की बैठक गुरुवार दोपहर 2 बजे सागौन बंगले में आयोजित की गयी जिसमें बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद देवव्रत सिंह एवं विधायक अमित जोगी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में तीनों मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष, संभाग अध्यक्षो एवं
16 Jun 2017
छात्र संघ चुनाव पर काले बादल…जोगी छात्र ब्रिगेड ने फूंका पुतला…

बिलासपुर—जनता कांग्रेस युवा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाने की आशंका जाहिर की है। छात्र नेता टिकेश प्रताप के अनुसार प्रदेश सरकार नए शिक्षा सत्र में छात्र संघ चुनाव बंद कराने का निर्णय ले सकती है। छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव अब मनोनयन से होगा। प्रदेश सरकार के निर्णय का जोगी
11 Jun 2017
जनता कांग्रेस में कलह…अंकित का बयान-संस्थापक सदस्य ने लिया 50 लाख

बिलासपुर– सिर मुंडाते ही ओले गिरने लगे…तीन चार दिन पहले ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं ने पार्टी गठन का वर्षगांठ मनाया। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का एलान किया था। लेकिन वर्षगांठ के तीन दिन बाद ही जोगी कांग्रेस के पार्टी प्रमुख ने बेलतरा क्षेत्र के युवा नेता अंकित गौरहा को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित
30 Mar 2017
जछकां ने की शराब दुकानों में फोटो लगाने की मांग

बिलासपुर— जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के नेताओं ने शासन से अन्य योजनाओं की तरह शराब दुकानों में मुख्यमंत्री और संबधित विभाग के मंत्री का फोटो लगाने की मांग की है। जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को बताया कि जिस तरह अन्य योजनाओं में संबधित विभाग के मंत्री का फोटो लगाया जाता है। उसी तरह शासकीय
06 Mar 2017
जोगी चलाएंगे बिना शराब की सरकार…अंकित

बिलासपुर— युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़.जे ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड में शराबबंदी को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा नेताओं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारा लगाया और भाषणवाजी की। युवा नेताओं ने भाजपा नेताओं पर दोहरा चरित्र होने का आरोप लगाया। पुराना बस स्टैण्ड
21 Jul 2016
तीन अगस्त को जेल भरो आंदोलन

रायपुर—भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा बनाकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जेल भरो जन आंदोलन चलाएगी। अजीत जोगी ने 3 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जंगी प्रदर्शन का एलान किया है। आंदोलन की अगुवाई अजीत जोगी करेंगे। कार्यकर्ता घर घर जाकर नुक्कड़ सभाओं के जरिए आम आदमी को आंदोलन से जोड़ेंगे। यह बातें आज
05 Jul 2016
कांग्रेस बैठक में जोगी कार्यकर्ताओं का हंगामा

बिलासपुर– मरवाही कांग्रेस की बैठक में जोगी कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया है। जोगी समर्थकों ने क्षेत्र में कांग्रेस गतिविधियों और बैठक का विरोध किया है। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ना केवल धमकाया। क्षेत्र में कांग्रेस के सुपड़ा साफ करने की धमकी भी