पुत्र Archive
15 Apr 2019
पूर्व BJP सांसद रेशम लाल जांगड़े के पुत्र कांग्रेस में शामिल,भूपेश बघेल की मौजूदगी में ली सदस्यता

रायपुर। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन की उपस्थिति में पूर्व भाजपा सांसद एवं स्वतंत्रता सेनानी रेशमलाल जांगड़े के पुत्र हेमचंद जांगड़े एवं उनकी पत्नि कमला जांगड़े ने कांग्रेस प्रवेश किया, जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज के पक्ष में काम
22 Oct 2016
मंत्री पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की मांग

रायपुर/कोरिया — श्रम एवं खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पुत्र के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की मांग मरवाही विधायक अमित जोगी ने की है। बैकुंठपुर एसपी कार्यालय सैंकड़ों महिलाओं के साथ पहुंचे अमित जोगी ने प्रदर्शन किया। उन्होने महिलाओं का अपमान,आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील व्यवहार करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
10 Aug 2016
नशे में आरक्षक पुत्र ने उठाया आत्मघाती कदम

बिलासपुर— तिफरा स्थित पुलिस कालोनी में आरक्षक पुत्र ने चाकू से खुद का कला काट लिया है। उस समय आरक्षक नशे के आगोश में था। घायल अवस्था में उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।
22 Dec 2015
भाई और पिता ने किया खून का खून

बिलासपुर—चकरभाठा थाना क्षेत्र के चिचिरदा में हर प्रसाद कौशिक के खेत में एक अज्ञात जली लाश पुलिस को मिली थी। युवक के शिनाख्त में जुटी पुलिस को काफी प्रयास के बाद मालूम हुआ की मृतक घुरू निवासी राकेश उर्फ नन्दू प्रजापति है। पुलिस पूछताछ में आरोपी मृतक का पिता और भाई निकला। जिन्हे गिरफ्तार कर