भैयालाल रजवाडा Archive
30 May 2016
गांव गरीब और जनता की सरकार…नेताम

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामविचार नेताम आज अल्प प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। स्थानीय नेताओं ने रामविचार नेताम का फूल माला से स्वागत किया। नेताम ने कहा कि मैं पार्टी का एक सिपाही और जनता का सेवक हूं। पार्टी के आदेशों का पालन और जनता की सेवा करना उनका धर्म है।