
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के हाथ अब स्मार्ट फोन
♦म.बा.वि को मिलेगी 1.7 करोड़ रूपए ♦समय पर पूरा किया काम रायपुर।महिला एवं बाल विकास के सचिव सोनमणि बोरा ने शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला में बताया कि एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के सदृढ़ीकरण और पोषण स्तर में सुधार की योजना (स्निप प्रोजेक्ट) में छत्तीसगढ़ राज्य पहले दो राज्यों में शामिल हैं। लक्ष्य आधारित संकेतकों (डी.एल.आई.) को…