नाराज महिलाओं ने दी चक्काजाम की धमकी
बिलासपुर— जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर जरहाभाठा मिनी बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से गुहार लगायी है। महिलाओं ने बताया कि बस्ती के तीन हजार परिवार को चालिस साल से गंदा पानी पीना पड़ रहा है। दो बार महापौर और तीन बार कलेक्टर से साफ पानी की मांग की लेकिन समस्या जस की तस खड़ी है।…