समझ में नहीं आयी मैक्यनविली राजनीति
बिलासपुर– (भास्कर मिश्र) निगम कमिश्नर को कांग्रेस ने अकेले रणनीति बनाकर घेरा..कहना गलत होगा। इसमें निगम सरकार नहीं है..इसे भी एक सिरे से नकारा नहीं जा सकता। अन्य सभाओं की तरह निगम सामान्य सभा की बैठक आज शुरू हुई। महापौर और भाजपा पार्षदों ने स्वभाव से हटकर कांग्रेस की बातों को सिर माथे पर लिया…यद्पि…