विराट सराफ Archive
26 Apr 2019
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ विराट…CM भूपेश बघेल ने दिए थे सख्त निर्देश…दिल्ली में बैठकर ले रहे थे पल-पल की खबर

बिलासपुर/नईदिल्ली।5 दिन पहले बिलासपुर के करबला इलाके से अपहृत किए गए बालक विराट सराफ की सकुशल घर वापसी हो गई है ।पुलिस की मदद से शुक्रवार के तड़के उसे घर पहुंचाया गया। बिलासपुर की इस सनसनीखेज घटना का खुलासा कर बच्चे की सकुशल वापसी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी अहम भूमिका रही।