
चुनावी काम मे वाहन उपलब्ध कराने में आनाकानी पड़ सकती है महंगी,हो सकता है परमिट कैन्सल
जशपुर।विधानसभा निर्वाचन हेतु वाहन मालिकों को निर्देशित किया गया है कि अधिग्रहित वाहन को अच्छी स्थिति में 16 नवम्बर 2018 को प्रातः 7 बजे तक जशपुर विधानसभा हेतु रणजीता मैदान जशपुर एवं पत्थलगांव विधानसभा हेतु सुभाष सिंह शासकीय कॉलेज मैदान पत्थलगांव में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश कुमार रावटे ने बताया कि निर्धारित…