स्कूल ऑफ महाइन्स के 90 साल

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

ism logoबिलासपुर—आईएसएम एलुमिनी एसोसिएशन इस्माद्ध  बिलासपुर  चैप्टर 21 फरवरी 16 को एसईसीएल वसंत विहार स्थित रवीन्द्र भवन में एलमुनी मीटरी.यूनियन  का आयोजन किया जाएगा। समारोह में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल ओम प्रकाश मुख्य अतिथि होंगे । मालूम हो कि ओम प्रकाश आईएसएम 1981 बैच के पास आऊट माइनिंग इंजीनियर हैं ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयोजन को इस अर्थ में विशिष्ट माना जा रहा है कि देश की शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में से एक इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स धनबाद 90 साल पूरा करने वाला है। आईएसएम धनबाद  पिछले नौ दशकों से  विशेष रूप से खनन और ऊर्जा उद्योग को  योग्य प्रतिभा को दिया है। यहां से पढ़कर निकले कई विद्यार्थी आज कई क्षेत्रों में शीर्ष पदों पर काम रहे हैं ।

एलुमिनी कार्यक्रम में स अवसर पर स्मारिका संदेश बसंत 2016 को प्रकाशित किया जाएगा। कन्वेनर तथा एसईसीएल के निदेशक तकनीकी संचालन आर.पी. ठाकुर ने बताया कि अनुभव की समृद्धता, पुराने आत्मीय संस्मरण, वरीय जनों से सीखी बातें, भविष्य की चुनौतियों से साक्षात्कार और सतत काम करने की ऊर्जा हमारी धरोहर है। जाहिर सी बात है कि आयोजन से लोगों को एक दूसरे के करीब आने के साथ ही कुछ सीखने का भी अवसर देगा।

close