
स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी का वेरिफिकेशन वाट्सएप से, कलेक्टर के औचक निरीक्षण आदेश से स्कूल – कार्यालयों में मचा हड़कंप
[wds id=”13″] राजनांदगांव। जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने सभी अधिकारियों को शाला में औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया है तथा इसके साथ-साथ स्कूलों में पदस्थ कर्मचारियों के ऊपर समाज का सकारात्मक दबाव हो व सामुदायिक सहभागिता से स्कूलों में व्यवस्था सुधार हेतु ग्राम के 240-250 जागरूक व्यक्ति चिह्नित कर व लिखित आदेश सौपकर प्रतिदिन…