अतुल और शुभम की शानदार गेंदवाजी ..बीएसपी 267 पर ढेर..दुर्ग की टीम 231 पर आल आउट

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—छत्तीसगझड स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच स्थानीय सेकरास मैदान में खेला गया। पहले दिन प्लेट कम्बाइन के अतुल शर्मा और शुभम सिंह ठाकुर की घातक गेंदबाजी की बदौलत बीएसपी की टीम 267 रनों पर आल आउट हो गयी।
 
सेकरसा मे दुर्ग और कम्बाइन प्लेट के बीच मुकाबला
 
                 छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के आयोजन सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच का पहला सेकरसा मैदान में खेला गया। खेल शुरू होने से पहले टॉस की प्रक्रिया के दौरान मुख्य अतिथि डॉ अशोक मेहता और राजुल जाजोदिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया और प्लेट कंबाइन के कप्तान शहबान खान, दुर्ग टीम के कप्तान प्रशांत नायक ने अतिथि डॉ अशोक मेहता और राजुल जाजोदिया का स्वागत पुष्पगुच्छ से  किया। इसके बाद सिक्का उछाला गया।
 
     दुर्ग कप्तान प्रशांत नायक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम 67.2 ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गयी। दुर्ग की ओर से विकेट कीपर तरुण यादव ने 70 रन अंकित मिश्रा ने 40 सौरभ सोलंकी 35 रन और कारण दावड़ा ने 32 रनों का योगदान दिया।
 
                  प्लेट कंबाइंड की तरफ से रवि सिंह और कप्तान शाहबान खान ने तीन तीन विकेट लिए। आशीष चौहान,अमित कुमार यादव, लव्यम राजपूत, और आदिल अहमद ने एक एक विकेट झटके।
 
                प्लेट कंबाइंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। अमित कुमार यादव ने 44 रन बनाए। सुधांशु तिवारी 6 रन और सहबान खान 4 रन पर नाबाद खेल रहे है। दोनों  विकेट सौरभ सोलंकी ने लिए।
 
रायपुर में बीएसपी और बिलासपुर आमने सामने
 
 रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड में दूसरा मैच  बिलासपुर और बीएसपी के बीच खेला गया। बिलासपुर के कप्तान अभ्युदय कांत सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बीएसपी पहले बल्लेबाजी करते हुए 85.3 ओवर में 267 रन बनाकर आउट हो गई। सिद्धार्थ चंद्राकर ने 80 रन वेदांत वैष्णव 44 रन वी नीतिश राव 26 रन वैभव साहू 27 रन और पीयूष पिल्लै ने 26 रनों का योगदान दिया।
 
                   बिलासपुर के अतुल शर्मा और शुभम सिंह ठाकुर ने चार चार विकेट लिए । कप्तान अभ्युदय कांत सिंह ने 2 विकेट झटके।
             
             इसके बाद मैदान में उतरी बिलासपुर की टीम  ने पहले दिन का खेल खतम होते तक 2 ओवर में बिना विकेट खोकर 4 रन बना लिए थे।  मयंक यादव 4 रन बनाए है। दोनों जगह 14 फरवरी को दूसरे दिन का खेल होगा।
 
                                 सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता, डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार ,   टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय , अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी,  अभिषेक सिंह, सैयद जावेद , अभिनव शर्मा, प्रह्लाद तोड़ेकर, श्रीनू राव,और सोनल वैष्णव ने  उपस्थित थे।
 
           मैच के निर्णायक अतुल टांक और मोहम्मद दाऊद थे स्कोरर महेश दत्त मिश्रा आब्जर्वर शैलेश सैमुअल सेलेक्टर टी साई कुमार पूरे समय तक क्रिकेट मैदान में मौजूद थे।
close