अनलॉक अपडेट-राज्य के अंदर या बाहर से आने जाने वालों को मिलेगी छूट,राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।प्रदेश के अंदर या बाहर से आने जाने वालों के लिए राज्य शासन ने एक आदेश जारी किया है।मिली जानकारी के अनुसार अब प्रदेश में या प्रदेश से बाहर आने-जाने में किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।गौरतलब है कि कल ही केंद्रीय गृह सचिव ने सभी चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से ई पास की अनिवार्यता खत्म करने और आवागमन में रोक के निर्देश को वापस लेने को कहा था। केंद्र के निर्देश के बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग ने भी निर्देश जारी कर दिया है।बताते चले कि राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि अब अंतर्राज्यीय व राज्य के अंदर आवागमन के लिए ई पास की जरूरत नहीं होगी। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना संक्रमण से नियंत्रण के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग के तौर पर स्वैच्छिक रूप से ई पास का उपयोग किया जा सकेगा, ताकि ट्रैवल हिस्ट्री का रिकार्ड रखा जा सके। लिहाजा सभी यात्रियों से इस बात की अपील की गयी है कि वो कोरोना संक्रमण से निपटने में सहयोग बाबत खुद से ई-पास का स्वैच्छिक रूप से उपयोग करें। वहीं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अंतर्राज्यीय जांच चौकी जैसी जगहों पर बिना ई-पास आवागमन करने वाले यात्रियों से कांटेक्ट ट्रेसिंग के उद्देश्य से अनुरोध किया जायेगा कि वो ई-पास के लिए आवेदन के बाद ही यात्रा करें।

close