अनाचार के आरोपी ने की डीएनए टेस्ट की मांग…फैसला सुरक्षित….युवती ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
 बिलासपुर—- दुष्कर्म के मामले में आरोपी बनाए गए युवक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है। बताते चलें कि युवक ने याचिका दायर कर निचली अदालत से राहत मांगी थी। लेकिन अदालत ने युवक की याचिका को खारिज दिया था।
                       युवक ने याचिका निजली अदालत में खारिज होने के बाद हाईकोर्ट से गुहार लगाई। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट जस्टिस रजनी दुबे की सिंगल बैंच ने युवक की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। अब युवक की याचिका पर कभी भी फैसला आ सकता है।
      जानकारी हो कि रायपुर निवासी राजेश साहू के पर एक युवती ने कई बार जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। युवती ने कोर्ट को बताया है कि लगातार अनाचार के बाद वह गर्भवती हो गयी है। जिसके कारण उसे एक बच्चा भी पैदा हुआ। समाज के डर से उसने बच्चे को मातृ छाया में छोड़ दिया है। युवती के आरोप के बाद युवक ने निचली अदालत में डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। निचली अदालत ने युवक की याचिका को खारिज कर दिया।
                      इसके बाद दुष्कर्म के आरोपी युवक ने अधिवक्ता देवर्षि ठाकुर के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका लगाई। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के सिंगल बैंच ने युवक की याचिका पर फैसले को सुरक्षित रखा है।
close