अलग-अलग कपड़ों के मास्क बाजार में मिल रहे हैं,यहाँ जानिए कौन सा मास्क है सुरक्षित?

Chief Editor
1 Min Read

नईदिल्ली।कौन सा मास्क सुरक्षित है,इसे लेकर डॉ राजेन्द्र कुमार धमीजा, लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज, बताते है कि आम जनता के लिए किसी भी कपड़े का बना दो लेयर(layer) का मास्क सुरक्षित है.चाहे बाजार से ले या घर में बना ले दोनों ही सेफ़ हैं।ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क(triple layer surgical mask) चिकित्सा कर्मियों के लिए है और N95 केवल डॉक्टरों और नर्सों के लिए है. जो संक्रमितों के डायरेक्ट संपर्क में रहते हैं।ध्यान रहे आज के समय में मास्क ही सबसे सस्ती और उपयोगी वैक्सीन(vaccine) है क्योंकि अगर वैक्सीन आएगी तो वह 60 से 70% तक ही सुरक्षा दे पाएगी. लेकिन mask (मास्क) हमेशा बचाएगा।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now
close