अवैध शराब की तस्करी रोकने हवाई अड्डा,रेल्वे स्टेशन और बस स्टैंड में बनेंगे जांच केन्द्र,आबकारी मंत्री ने दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने हवाई, रेल तथा सड़क मार्ग से शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए हवाई अड्डा, रेल्वे स्टेशनों और बस स्टैंडों में जांच केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। आबकारी विभाग को विगत कुछ समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि यात्रियों द्वारा हवाई, रेल तथा सड़क मार्ग से अन्य राज्यों से निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब लाकर उसका छत्तीसगढ़ में विक्रय किया जा रहा है। यात्रियों द्वारा अन्य प्रांतों से विशेष रूप से मंहगी शराब लाकर बेचने की शिकायतें मिली है। इससे प्रदेश का आबकारी राजस्व प्रभावित हो रहा है। आबकारी मंत्री ने शराब की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के सचिव निरंजन दास ने बताया कि कोई भी यात्री अपने साथ स्वयं के उपभोग हेतु अधिकतम एक बोतल शराब ही परिवहन कर बिना रोक टोक के ला सकता है। आबकारी विभाग द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के हवाई अड्डों, रेल्वे स्टेशन, बस अड्डों पर विभाग के जाँच केंद्र खोले जाएँ ताकि इस प्रकार की शराब परिवहन को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इस प्रयोजन हेतु विभाग द्वारा आज अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जल्द ही विभाग द्वारा इन स्थानों पर जाँच केंद्र स्थापित कर दिए जाएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close