आतंकवाद पर मुस्लिम नेता करेंगे विमर्श

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

congress- panjaबिलासपुर–शांति प्रेम, आपसी भाई-चारे को आम करने और आतंकवाद को जड़ से खातमें विषय पर आल इंडिया उलमा और मसायक बोर्ड  नई दिल्ली के तत्वावधान में आलमी विश्व सूफिया कान्फ्रेन्स, 17  से 21 मार्च तक विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित है।   20 मार्च 16 की कान्फ्रेन्स सर्व साधारण के लिए रामलीला मैदान, दिल्ली में होगी। कान्फ्रेन्स में बिलासपुर से हाजी एस.ए.कादिर, शेख नजीरूद्दीन ’छोटे भाई’, हाजी गइयूर हुसैन और  अब्दुल रज्जाक ’बड़े’ भी शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    कान्फ्रेन्स में बगदाद शरीफ के सज्जादा नशीन, निजाम-शरीफ, कलियर शरीफ, बदायूं शरीफ व रूदौली शरीफ आदि के मोहतरम सज्जादगान और हज़रत अल्लामा और मौलाना अल्हाज मोहम्मद अशरफ साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष खासतौर से उपस्थित रहेंगे। विशेष रूप से अमेरिका, इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, हालेण्ड, अफ्रीका, जार्डन मलेशिया, मिश्र, तुर्की, सिरिया, यमन, इराक, यू.ए.इ.आदि देशों के उल्मा और प्रतिनिधि विश्व की इस ज्वलन्त समस्या  पर विचार प्रस्तुत करेंगे। विश्व शांति और आपसी भाईचारे को फैलाने और आतंकवादी ताकतों के जड़ से समाप्त करने में मुस्लिम धर्म के आला नेता विचार विमर्श करेंगे।

close