आधार नंबर अपने राशन दुकानों मे दर्ज कराए

cgwallmanager
1 Min Read

Aadhharबिलासपुर। जिले के समस्त राशन कार्डधारियों के आधार नंबर प्राप्त कर राशन डेटाबेस में सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। हितग्राहियों को अपने-अपने आधार नंबर की जानकारी अपने संबंधित राशन दुकानों में दर्ज कराने की अपील कलेक्टर द्वारा की गई है। सभी उचित मूल्य दुकानों में राशन कार्डधारियों एवं सदस्यों के आधार नंबर प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे समस्त राशनकार्डधारी एवं हितग्राही सदस्य जिनके आधार नंबर अब तक अप्राप्त है। उनसे अपील की गई है कि वे अपने आधार नंबर की जानकारी की उस राशन दुकान में दर्ज कराएं जहां से वे खाद्यान्न प्राप्त करते हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                   सभी राशनकार्डधारियों को स्वयं तथा परिवार के सदस्यों के आधार नंबर उचित मूल्य दुकान में स्वेच्छिक रूप से प्रस्तुत करना होगा। हितग्राही द्वारा आधार नंबर दिये जाने पर अपनी दुकान के अलावा अन्य पसंद की दुकान से पात्रतानुसार राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा उन्हें दी जायेगी। इसके अलावा प्रवास के समय हितग्राही अपने राशन कार्ड का उपयोग कर प्रवास स्थल की कम्प्यूटीरीकृत दुकान से भी राशन प्राप्त कर सकेगा।

close