आनंद कुमार के जीवन पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘सुपर 30’ बिहार में कर मुक्त

Shri Mi
2 Min Read

‘सुपर 30’ आनंद कुमार की बायोपिक है. इस फिल्म में आनंद की भूमिका अभिनेता ऋतिक रोशन निभा रहे हैं.

नई दिल्‍ली-चर्चित शिक्षण संस्थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी फिल्म ‘सुपर 30’ को बिहार में टैक्स फ्री (कर मुक्त) कर दिया गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को इसकी जानकारी देते कहा कि गणितज्ञ आनंद कुमार की संस्था सुपर 30 पर केंद्रित फिल्म ‘सुपर 30’ को बिहार सरकार ने बिहार में कर मुक्त कर दिया है. 
मोदी ने कहा कि फिल्म ‘सुपर 30’ 16 जुलाई से पूरे बिहार में कर मुक्त हो जाएगी. सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

फिल्म को कर मुक्त किए जाने पर आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार के इस निर्णय से बिहार के अधिक से अधिक युवा इस प्रेरणादायी फिल्म को देख सकेंगे. ‘सुपर 30’ आनंद कुमार की बायोपिक है. इस फिल्म में आनंद की भूमिका अभिनेता ऋतिक रोशन निभा रहे हैं.

पटना स्थित आनंद कुमार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए दुनियाभर में पहचान बनाई है. फिल्म ‘सुपर 30’ शुक्रवार को पूरे देश में रिलीज हुई है. 

Super 30, Super 30 Tax Free In Bihar, Susheel Modi Announced Super 30 Tax Free In Bihar, Anand Kumar Biopic,

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close