इंसानियत जिंदा है,पार्षद को सड़क पर पड़ा मिला मोबाइल ..सही हाथों तक पहुंच गया

Shri Mi
2 Min Read

तख्तपुर(टेकचंद कारडा)इंसानियत आज भी जिंदा है तभी तो 22 हजार रूपए का सडक पर गिरा हुआ मोबाईल उसके वास्तविक धारक को मिल जाए इसलिए पार्षद ने हरिभूमि कार्यालय में जमा कर दिया। वहीं जमा करने के कुछ मीनट बाद मोबाईल को वह व्यक्ति हासिल कर लिया।जहां लोग कोई भी ऐसी वस्तु पा जाते है जो उनके उपयोग का है तो अपने पास रही रखना चाहते है लेकिन नगरपालिका तखतपुर के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद मुकीम अंसारी किसी काम से आज सुबह अपने घर से बस स्टैण्ड की तरफ आ रहे थे.तभी उन्हें पुराना बस स्टैण्ड के एक ईलेक्ट्रानिक दुकान के सामने एक मोबाईल सेट मिला जिसकी कीमत लगभग 22 हजार रूपए है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिलते ही वह आसपास के लोगों से पूछने लगे जब कोई जानकारी हाथ नही लगी तो मुकीम अंसारी ने इस मोबाईल को तखतपुर पुराना बस स्टैण्ड स्थित हरिभूमि ऑफिस में जमा कर दिया और जमा करने के कुछ ही समय बाद मोबाईल धारक जब फोन किया तो उसे मोबाईल हरिभूमि कार्यालय में जमा होने की जानकारी दी गई। और यह मोबाईल जरहागांव निवासी मयूर पुष्कर लाल का था जो दवाई लेने के लिए जरहागांव से तखतपुर आया हुआ था जो कहीं पर गिर गया था इसके बाद वह अपना मोबाईल कार्यालय से ले गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close