इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही,नोटिस का भी नहीं दिया जवाब,चार सहायक शिक्षक व कर्मचारी सस्पेंड

Shri Mi
1 Min Read

निलंबित,कांकेर,दो सहायक शिक्षक (एल.बी),कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल चौहान,प्रशिक्षण,लोकसभा निर्वाचन,मतदान दल,,चुनाव प्रशिक्षण,नदारतमतदान अधिकारी निलंबित, (पंचायत) केशव राम साहू,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा,विकासखण्ड फिंगेश्वर ,निर्वाचन कार्य,लापरवाही,निलंबित ,विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,रायपुर।कलेक्टर सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारांश मित्तर ने 6 शिक्षकों व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सभी  कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था,पर ये सभी प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए।साथ ही जब नोटिस जारी कर जवाब इनसे मांगा गया तो स्पष्टीकरण का भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद कलेक्टर ने सभी को सस्पेंड कर दिया।सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

4 शिक्षक समेत एक सहायक ग्रेड और एक कृषि विस्तार अधिकारी पर सस्पेंशन की गाज गिरी है। जिन शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है, उनमें सहायक शिक्षक त्रिपाल टोप्पो, सहायक शिक्षक बलदुलार राम, सहायक शिक्षक नैनसाय सिंह, प्रधान पाठक रतन सिंह शामिल हैं। वहीं सरगुजा के ADRO सुखनंदन बड़ा और सहायक ग्रेड-3 सूरज कुमार भगत शामिल हैं।

त्रिपाल टोप्पो उदयपुर जिले के तिलहडुगू प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं, वहीं बलदुलार राम, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, सुकरवा, बतौली, सरगुजा में….रतन सिंह, प्रधान पाठक, शासकीय माध्यमिक शाला, बांसा, लुंड्रा में….नैनसाय पैकरा, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला, आमाडूगू, उदयपुर में पदस्थ हैं। वहीं सूरज कुमार भगत सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुर, मैनपाट में और सुखनंदन बड़ा, कृषि विकास अधिकारी, सरगुजा में पदस्थ हैं

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close