एसआईटी मामले में करेंगे राज्यपाल से शिकायत…जनता कांग्रेस नेता ने कहा..झीरम मामले में हो रही राजनीति

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

Ajit Jogi, Janta Congress Chhattisgrah, Mayawati, Bsp, Chhattisgarh,रायपुर–जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा ने राज्य सरकार पर विकास कार्यों की तरफ ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। चुनाव पूर्व किये गये वादे पर ही राजनीति कर कागजी उपलब्धियों का बखान कर रही है। विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर जांच कर भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     शर्मा ने कहा कि अमित और अजीत जोगी को एसआईटी  ने वाईस सेम्पल के लिए नोटिस भेजा गया। यह जानते हुए भी कि यह सब वैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। नियम कानून से विपरीत निर्देश पर संस्थान काम कर रही है। एसआईटी का गठन कर झीरम की जांच भी किये जाने का आदेश दिया गया है। लेकिन जांच के संबंध में एसआईटी ने किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं भेजा। प्रचार प्रसार भी नहीं किया गया। राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित अंतागढ़ मामले में एसआईटी के द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से नोटिस प्रेषित करना उचित नहीं है।

                               शर्मा ने बताया कि एसआईटी झीरम मामले में सरकार राजनीति कर रही है। झीरम मामले में की गई कार्यवाही के संबंध में प्रदेश की जनता को बताया जाना चाहिए। मामले में राज्यपाल से शिकायत कर हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।

Share This Article
close