ऑडिटोरियम उद्घाटन में फूलों पर खर्च हो गए ढाई लाख रुपए , जोगी कांग्रेस ने किया बड़े घोटाले का पर्दाफाश

Chief Editor
3 Min Read

रायपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) ने सरकार के पीडब्लूडी विभाग पर रायपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया है। ऑडिटोरियम के निर्माण में तो गड़बड़ी की ही गई है, साथ ही इसके उद्घाटन कार्यक्रम में फूलों के नाम पर ढाई लाख का खर्च बताया गया है।

सूचना के अधिकार के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने बुधवार को  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम के नाम पर हुए बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है । संजीव अग्रवाल ने  दस्तावेज सौंप कर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किये गये एक बड़े घोटाले की जानकारी दी है  । जिसमें उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मुणत के विधानसभा क्षेत्र में साइंस कॉलेज रायपुर में निर्मित पं दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम के नाम पर उसके निर्माण से लेकर उद्घाटन तक करोड़ों रुपये की गड़बड़ी हुई है  ।

उन्होने  इसका ब्यौरा देते हुए बताया कि ठेकेदार का नाम – M/S श्रीजी कृपा प्रोजेक्ट लिमिटेड, रायपुर  है।जो कि गुजरात की कंपनी है। कार्य का नाम – साइंस कॉलेज, रायपुर में आडिटोरियम बिल्डिंग का निर्माण कार्य है। कार्य की  राशि – Rs. 25,40,15367 जो कि 12 % एबव है। कुल राशि28,44,80,000  है। जो बिल जमा किया गया है उसकी राशि है 32,36,14,898 व अन्य 8,77,15,403 है। कार्य के अनुबंध की तिथि -18.09.2015 और कार्य का पूर्ण होने की तिथि -10.10.2017  है। इसका उद्घाटन 15 अक्टूबर 2017 को किया गया।

उन्होने बताया कि उद्घाटन समारोह का खर्च – फूलों पर खर्च – 2,50,000, फोटो और विडियो शूटिंग पर खर्च – 62,000, 2700 ब्रोशर पर खर्च – 61,700 और 5850 आमंत्रण पत्रों पर खर्च – 1,14,075 रुपए  किया गया है।

संजीव अग्रवाल के मुताबिक अब गौर करने वाली बात यह है कि जब समय सीमा के अंदर यह काम पूरा हो गया था तो विभाग द्वारा 12 करोड़ 68लाख 50 हजार 29 रुपए की अधिक राशि बिना स्वीकृति के ठेकेदार को किस आधार पर दी गई है ।  यह भी शक के दायरे में आता है  । जिसकी जांच होनी चाहिए । दूसरी ओर आडिटोरियम के उद्घाटन समारोह में जो खर्च किया गया है उसमें बिना जीएसटी के बिल लिए गए हैं।

close