कक्षा पहली से आठवी तक के छात्रों को अब इस आधार पर मिलेंगे रोल नम्बर,डीईओ ने सभी बीइओ को भेजा पत्र

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर।स्कूलो में कक्षा पहली से आठवी तक की परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर करने के लुई तैयारी शुरू कर दी गई हौ।इस सिलसिले में जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर पहली से आठवी की परीक्षाओं में अनुक्रमांक आबंटित करने कहा है।जिसमे स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय पत्र का हवाला देकर कहा गया है कि पहली से आठवी तक आयोजित परीक्षा का राज्य स्तरीय आंकलन (एसएलए) आयोजित करने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है।जिसके मुताबिक छात्रों को यू डाइस कोड के आधार पर अनुक्रमांक आबंटित करने कहा गया है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

जैसा कि मालूम है प्रदेश में वर्तमान शिक्षा सत्र में आयोजित होने वाली कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक की परीक्षाएं अब बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होंगी। इसके तहत पूरे प्रदेश में एक ही तारीख में परीक्षाएं एक साथ होंगी। इसके लिए राज्य स्तर पर समय-सारिणी बनाए जाएगी।

इस वर्ष ये परीक्षाएं 30 मार्च से 25 अप्रैल के मध्य होगी। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के स्कूलों में कक्षागत प्रक्रियों में सुधार करते हुए शिक्षकों का सतत क्षमता विकास करने और शिक्षा को आनन्ददायी बनाने के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है। पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने के लिए स्कूलों में राज्य स्तरीय आकलन किया जाएगा, जो एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा निर्धारित लर्निंग आऊटकम पर आधारित होगा। इसके प्राप्त परिणामों का उपयोग बेहतर टीचिंग डिजाइन के लिए किया जायेगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close