करोड़पति खनिज अधिकारी पर एसीबी का शिकंजा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

banjareबिलासपुर—एसीबी ने खुलासा किया है कि बिलासपुर में पदस्थ खनिज अधिकारी कुन्दन कुमार बंजारे के पास से दो करोड़ से अधिक बेइमानी सम्पत्ति है। एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बंजारे के पैतृक निवास आरंग और बिलासपुर स्थित रिद्धि अपार्टमेन्ट मेंं तीन जून को छापामार कार्रवाई की थी। बिलासपुर में एसीबी को तात्कालीन समय कोई खास सफलता नहीं मिली।  बावजूद इसके एसीबी की टीम की बंजारे के ठिकानों पर लगातार नजर थी। इसी दौरान टीम को बंजारे के नाम करोड़़ों रूपए की जानकारी मिल गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              एसीबी टीम ने लगातार पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर कुंदन कुमार बंजारे के पास दो करोड़ से अधिक की बेइमानी सम्पती का होना बताया है। एसीबी के अनुसार के.के.बंजारे केबी ग्रुप में संपत्ति इन्वेस्ट किया है। केबी ग्रुप का संचालन कारोबारी मित्र निशांत जैन करता है।

                    मालूम हो कि कुंदन बंजारे ने छापेमारी की भनक लगते ही रिद्धि अपार्टमेंट से घर के कीमती सामानों को गायब कर दिया था। तीन जून को छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा। बावजूद इसके एसीबी की नजर बंजारे पर लगातार थी। एन्टी करप्शन की टीम ने बंजारे के नजदीकियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। इस दौरान कई लोगों से पूछताछ भी हुई। जांच प्रक्रिया में एसीबी को निशांत जैन की जानकारी मिली। निशांत से पूछताछ में मालूम हुआ कि के उसके पास बंजारे ने केबी ग्रुप के नाम से कच्चे खाते में 75 लाख रूपए जमा है।

                                    एसीबी को निशांत जैन ने बताया कि खनिज अधिकारी ने उसे रूपयों को  केबी ग्रुप के नाम से कच्चे में हिसाब किताब रखने को कहा था। उसमें से बंजारे ने 5-5लाख रूपये कई बार लिये है। नया रायपुर में जमीन के अलावा बंजारे ने इनोवा कार खरीदा है। पत्नी के नाम पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल से प्रतिमाह 35 हजार रूपए वेतन फर्जी तरीके से खाते में जमा करवाया है।

                   पूछताछ के बाद और क्रास इन्वेस्टिगेशन में बंजारे की सारी सच्चाई सामने आ गयी। बंजारे के बयान और अन्य लोगों से मिली जानकारी में काफी अंतर पाया गया।  एसीबी ने जांच के दौरान पाया कि कुंदन कुमार बंजारे पिछली पोस्टिंग के दौरान कारोबारी मित्रो और ठेकेदारो से घनिष्ठ संबंध थे। जो खनिज अधिकारी के  दो नम्बर की कमाई को एक नंबर करते हैं। जिसमें से एक नाम निशांत जैन का है।

                                                         निशांत के अनुसार बंजारे को 30 लाख रूपए लौटा चुका है। पैतालिस लाख रूपए उसके पास हैं। एसीबी ने उन रूपयों को जब्त कर लिया है। एसीबी ने बंजारे के नाम नया रायपुर में 19 जमीनें खरीदी है। पटवारी और पंजीयन विभाग से जमीन के सभी दस्तावेजों को बरामद कर लिया है।

close