काँग्रेस का सोशल मीडिया वार रूम तैयार,प्रदेश से लेकर विधानसभा तक प्रभारियो की सूची जारी

Shri Mi
5 Min Read

रायपुर-कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया और आईटी सेल की कार्यकारिणी और लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी की है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज आईटीसेल के प्रमुख जयवर्धन बिस्सा ने सूची जारी करते हुये बताया कि कांग्रेस का आईटी सेल बूथ के स्तर तक काम करेगा, साथ ही संघ और भाजपा के विकास की कलई खोलेगी टीम, छत्तीसगढ़ की जमीनी हकीकतों को किया जायेगा उजागर, नई कार्यकारिणी, लोकसभा और विधानसभा अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई. इसके अलावा चुनावी तैयारियों के लिये वॉर रूम सहित व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नंवबर 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने अपनी सोशल मीडिया टीम तीन स्तर पर काम करेंगे.कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास नोटबंदी के बाद अथाह धन है और इसके दम पर उसने हजारों वेतनभोगियों से सोशल मीडिया टीम बना रखी है और देश विदेश की नई एजेंसियों को काम दे रखा है. लेकिन कांग्रेस ने अपना अलग मॉडल और प्रशिक्षित प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की टीम बनाया है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा का मुकाबला करेगी.

कांग्रेस के विभिन्न संगठन जैसा युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव के समय उनकी सोशल मीडिया टीम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया टीम साथ मिलकर काम करेंगे । कांग्रेस नेताओं का दावा है कि तीनों संगठनों की सोशल मीडिया टीमों के साथ आने से चुनाव में सोशल मीडिया पर कांग्रेस की धमक ज़्यादा दिखाई देगी.

बूथ कमेटियों के गठन के समय इस बात पर खासा ज़ोर दिया गया कि हर बूथ पर कम से कम सोशल मीडिया समन्वयक ज़रूर नियुक्त किया जाए. इस लिहाज़ से प्रदेश के 23 हज़ार से अधिक बूथों पर सोशल मीडिया के कार्यकर्ता तैयार किए गए हैं.  कांग्रेस को सोशल मीडिया वॉर रूम तैयार हो गया है। अगस्त में कांग्रेस का सोशल मीडिया का कार्य प्रदेश कांग्रेस के नये कार्यालय राजीव भवन में शुरू हो जायेगा.

आईटीसेल प्रदेश अध्यक्ष-जयवर्धन बिस्सा, महासचिव-सागर सोलंकी, प्रकाशमणि वैष्णव, शिखर कौशिक, योगेश पाणिग्रही, सत्यम शुक्ला, स्नेहिल भारद्वाज, सचिव-अंशुल पांडे, दीक्षांत, गीतेश गांधी, अंशुल वालिया, शान सैफी, कृतिका पाण्डेय, निहारिका वर्मा, स्वाति रजक।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल की लोक सभा प्रभारियों की सूची-

जांजगीर-चांपा-कुशल कश्यप, महासमुंद-जफर खान, रायगढ़-वसीम खान, राजनांदगांव-गणेश पवार, रायपुर-राहुल श्रीवास्तव, बिलासपुर-दानिश खान, दुर्ग-गोपाल कल्याण, सरगुजा-निखिल विश्वकर्मा, कांकेर-प्रशांत बोकड़े, बस्तर-अशीष मिश्रा, कोरबा-सैय्यद हसन अली।

लोकसभा-जांजगीर-चांपा, विधानसभा-अकलतरा-राजेश्वर सिंह, जांजगीर-चांपा-लक्की देवांगन, सक्ती-दीपक यादव, चंद्रपुर-एकलव्य चंद्रा, जैजेपुर-विनोद खूंटे, पामगढ़-खेदुराम कवर, बिलाईगढ़-गंगा प्रसाद साहू, कसडोल-राजा खान। लोकसभा-महासमुंद, विधानसभा-सराईपाली- पंकज बग्गा, बसना-रमेश बसना, खल्लारी-अभय सिंह सोनवानी, महासमुंद-अमित यादव, राजिम-भुनेश्वर सिन्हा, कुरूद-योगेश साहू, धमतरी-उदित नारायण, बिंद्रानवागढ़-संजय नेताम। लोकसभा-रायगढ़, विधानसभा-लैंलुंगा-जितेन्द्र सिंह ठाकुर, धरमजयगढ़-ईश्वर साहू, खरसिया- पोखराज कुमार, पत्थरगांव-रंजीत यादव, रायगढ़-संजय शर्मा, कुनकुरी-अशोक ताम्रकार, जशपुर नगर-राहुल गुप्ता, सांरगढ़-सत्यम वाजपेयी। लोकसभा-राजनांदगांव, विधानसभा-खैरागढ़- मुजमिल राजा, राजनांदगांव-शुभम शुक्ला, डोगरगांव-रामस्वरूप साहू, पंडरिया-मनीष शर्मा, कवर्धा-बृजेश शुक्ला, डोगरगढ़-वसीम खान, मोहला-मानपुर- राजीव तिवारी, खुज्जी-आशीष बंजारे। लोकसभा-रायपुर, विधानसभा-बलौदाबाजार-शास्वत यादव, भाठापारा-गिरीश परप्यानी, रायपुर पश्चिम-अभय सिंह, रायपुर ग्रामीण-अनिवाश नियाल, धरसीवा-सतीश वर्मा, रायपुर उत्तर-बंटी निहाल, रायपुर दक्षिण-रजत दुबे, आरंग-तुलसी भाई पटेल, अभनपुर-निर्मन यादव। लोकसभा-बिलासपुर, विधानसभा-कोटा-यसीन खान, लोरमी-मुकेश कश्यप, मुंगेली-रजा मणीक, तखतपुर-राहुल श्रीवास सक्रीय, बिल्हा-विनोद घृतलहरे, बिलासपुर-राहुल वाधवानी, बेलतरा- आशिष सिंह, मस्तुरी-अरविन्द कुमार सिंह। लोकसभा-सरगुजा, विधानसभा-प्रेमनगर-जफर अब्बास, अंबिकापुर-हिमांशु केसरी, भटगांव-अमित प्रताप सिंह, प्रतापपुर-जगत लाल आयाम, रामानुजगंज-अजय गुप्ता, सामरी-मुकेश कश्यप, लुण्ड्रा-अजहर खान, सीतापुर-नरेन्द्र यादव। लोकसभा-कांकेर, विधानसभा-संजारी बालोद-देवेन्द्र साहू, गुण्डरदेही-सागर साहू, सिहावा-सतीश साहू, केशकाल-आयुष हलधर, कांकेर-देवेन्द्र राजा राजपूत, भानुप्रतापपुर-हितेश तिवारी, डौण्डीलोहारा-बादल गुप्ता, अंतागढ़-सुरेन्दर कुमार साहू। लोकसभा-बस्तर, विधानसभा-कोण्डागांव-रितेश पटेल, नारायणपुर-मिथलेष ठाकुर, बस्तर-राजेश कश्यप, जगदलपुर-असीम सुता, चित्रकोट-गणेश गावडे़, दंतेवाड़ा-फिरोज नवाब, बीजापुर-मोहित चौहान, कोंटा-वी. राजा सारथी। लोकसभा-कोरबा, विधानसभा-भरतपुर सोनहट-जगदीश मधुकर, महेन्द्रगढ़-संजय नाहक, बैकुंठपुर-आशीष डाबरे, रामपुर-सुनील गुप्ता, कोरबा-तारकेश्वर मिश्रा, कटघोरा-मनीष कुमार अन्नंत, पाली तानाखार-विष्णु ताम्रकार, मरवाही-अमन शर्मा। लोकसभा-दुर्ग, विधानसभा- पाटन-आदित्य तिवारी, भिलाई नगर-अनिल ताम्रकर, वैशाली नगर-सलीम खान, साजा-सुधांशु ताम्रकार, नवागढ़-गगन गुम्बर, दुर्ग ग्रामीण-यंशवत देशमुख, दुर्ग शहर-प्रशांत चौधरी, अहिवारा- सुमन कुमार साहू, बेमेतरा-मनीष सिन्हा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close