कुत्ता विवादः थाना पहुंचकर पार्षद ने पति ने कहा..जान से मारने की दी धमकी..युवक ने कहा..पार्षद पति ने पीटा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड क्षेत्र के पार्षद पति कमल जैन युवक के बीच कुत्ते को लेकर विवाद हुआ। विवाद थाने तक पहुंच गया। कमल जैन ने युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत की। पार्षद पति ने बताया कि आरोपी जान से मारने की धमकी दिया है। पुलिस ने अपराध दर्ज भी कर लिया है। 
 
              कुदुदण्ड मोहल्ले में पार्षद निधि जैन के पति कमल जैन के साथ कुत्ते को लेकर एक युवक से विवाद हो गया। युवक ने पार्षद के कुत्ते को पत्थर मारा। कमल जैन ने पुलिस को बताया कि जब युवक को ऐसा करने से मना किया तो मारपीट करने लगा। वहीं मामले में युवक दिलीप  यादव ने पार्षद पति के भाई और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
    
              सिविल लाइन पुलिस ने दोनों ही रिपोर्ट लेने के बाद मामले को जांच में लिया है।
पार्षद पति कमल जैन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह गुरुवार को अपने पालतू कुत्ते को लेकर पत्नी निधि जैन के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी समय पड़ोस में रहने वाला दिलीप यादव कुत्ते को पत्थर मारने लगा। मना करने पर युवक ने उसकी लात घूसों से पिटाई की बल्कि जान से मारने की धमकी भी है। कमल जैन ने बताया कि दिलीप ने उसे जमीन पर पटका जिसके चलते कमर में चोट पहुंची है। 
 
      दिलीप यादव ने कमल जैन और अमर ठाकुर के खिलाफ अपने रिपोर्ट में बताया कि घटना गुरुवार की दोपहर की है। कुत्ते के भोंकने की आवाज सुनकर वह अपने घर से बाहर निकला। पड़ोसी के पालतू कुत्ते के भोंकने पर पत्थर मारकर उसे चुप कराने का प्रयास कर रहा था। उसी समय कमल जैन ने गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की । उसके साथ अमर ठाकुर भी था।
Share This Article
close