केन्द्र सरकार की कटौतियों के खिलाफ 20 जुलाई को जिला मुख्यालयों में धरना देंगे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी

Shri Mi
4 Min Read

Abhishek Singhvi, Election Commission, Chunav Result, Election Result, Modi Prachar Sanhita,,Congress Delhi Candidates List,Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,बिलासपुर। 20 जुलाई शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के 5 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्षन कार्यक्रम के विषय में प्रदेश कांग्रेस के हवाले से प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि मोहन मरकाम के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संहालने के बाद 20 जुलाई शनिवार को कांग्रेस का कैरोसीन कोटे में कटौती, धान के समर्थन मूल्य में अत्यल्प 3.7 प्रतिशत की वृद्धि, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोत्तरी, दाल – भात केन्द्रो की चाॅवल कटौती और बढती महॅगाई पर लगाम के मुद्दो पर कांग्रेस का छत्तीसगढ स्तरीय धरना प्रदर्षन सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत बिलासपुर जिले में नेहरू चैक पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर के द्वारा धरना दिया जाएगा। सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिला कांग्रेस इकाईयों को निर्देषित किया है कि धरना प्रदर्शन को गंभीरता से ले और धरना प्रदर्षन मे शामिल होने के लिए जिले के विधायक पूर्व विधायक पूर्व सांसद सभी प्रदेश के पदाधिकारी सांसद प्रत्याशी विधायक प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य नेता प्रतिपक्ष नगर निगम पार्षद ब्लाॅक अध्यक्ष जिला एवं शहर के पदाधिकारी ब्लाॅक के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई, सेवा दल सहित सभी प्रकोश्ठो के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल हो। इसकी व्यवस्था और कार्यकर्ताओं केा खबर करने का कार्य गंभीरता से किया जाए।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मिटटी तेल की कटौती का मामला प्रदेश प्रभारी पुनिया ने राज्य सभा में बडी गंभीरता से उठाया वही डीजल पेट्रोल के दाम में वृद्धि कर भाजपा के मतदाताओं से धोखा किया। किसानो के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा धान के समर्थन मूल्य में नाम मात्र की घोशणा की। महगाॅई मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में लगातार बढ रही है।
प्रमख पाॅच मुद्दे –

1 कैरोसीन कोटे में कटोती
2 धान के समर्थन मूल्य में मात्र 3.7 प्रतिशत की वृद्धि
3 पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि
4 दाल भात केन्द्रो के चावल में कटोती
5 बढती महगाई

जनविरोधी नीति के विरोध मे जिला व शहर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ बिलासपुर के सभी ब्लाक व जिला पदाधिकारी व्यापारी साथियो के साथ धरना प्रदर्शन मे शामिल होगे.जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व पीसीसी व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी के निर्देश पर व्यापारी समुदाय धरना को सफल बनाने जुट गये है. विदित हो कि छत्तीसगढ़ में मिट्टी तेल के कोटे में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कटौती पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई, धान के समर्थन मूल्य, दाल भात केंद्रों छात्रावासों के चावल के कोटे में कटौती सहित अन्य मामलों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा। ये प्रदर्शन 20 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है

धरने को सफल बनाने राजीव अग्रवाल सहित सर्वश्री विजय वर्मा, संजय राजपूत, अनिल वाधवानी, सौरभ सोनछत्रा,सतीश गुप्ता ,कृपाल सिंग भोगल, विक्की आहूजा ,आनंद अग्रवाल, अतुल अग्रवाल,भागचंद पंजवानी, अनिल पाण्डेय, राजेश गुप्ता , मोती थावरानी , रविश शर्मा, सारंग हुमने, अमीन मुगल,सहित ब्लाक अध्यक्षगण सर्व श्री सुभाष अग्रवाल, (रतनपुर) टेकचंद कारडा,(तखतपुर) मुरारी अग्रवाल (बिल्हा),एनल धृतलहरे (मस्तूरी) त्रिभुवन साहू,(सकरी) दीलिप यादव (मस्तूरी),राजकुमार कौशिक(तिफरा),भरत देवांगन, शारदाचरण पंसारी (पेण्ड्रा) त्रिलोक जायसवाल (मरवाही) विनोद अग्रवाल(कोटा) सुरेश जाससवाल (बेलगहना), प्रकाश अग्रवाल (गौरेला)आदि सक्रिय है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close