कैबिनेट बैठक में सभी शिक्षा कर्मियों के संविलयन का फैसला करे भूपेश बघेल सरकार,फेडरेशन ने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर आगमन,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रांतीय संयोजक शिव सारथी,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन,रायपुर।12 जून को भूपेश बघेल सरकार के मंत्रीमण्डल का बैठक होने जा रहा है जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लेने की उम्मीद है इसी परिपेक्ष्य में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने संविलियन से वंचित शिक्षक पँचायत संवर्गो का जनघोषणा पत्र के अनुसार 2 वर्ष की सेवा अवधि बाद 1 जुलाई 2019 को सभी का एकमुश्त संविलियन करने का माँग किया है ।सीजीवालडॉटकॉम की खबरे अब मोबाइल पर,सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षको को क्रमोन्नत वेतनमान दिए जाने का भी फैसला केबिनेट बैठक में लेकर लाभ देवे।

इस सम्बंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए फेडरेशन के प्रांतीय कर्मचारी नेता शिव सारथी ने बयान जारी किया है कि हमे विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के दोनों घोषणा 2 वर्ष में संविलियन और क्रमिन्नति से प्रभावित होकर वोटिंग के जरिये सरकार बनाने में मदद किये है,ऐसे में पदासीन सरकार का भी दायित्व बनता है कि जल्द से जल्द वे हमारी माँगो को पूरा करे।

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय नेतृत्वकर्ता मनीष मिश्रा,सीडी भट्ट रंजीत बनर्जी,शिव सारथी,सुखनन्दन यादव, अश्वनी कुर्रे अजय गुप्ता,,छोटेलाल साहू,बसन्त कौशिक,हुलेश चन्द्राकर,संकीर्तन नन्द ने संयुक्त रूप से मांग किया है कि 12 जून के कैबिनेट बैठक में सरकार अनिवार्य रूप से दोनों माँग को पूरा करे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close