कैम्प समेत भरनी में मिले कोरोना के 20 मरीज..रिंगरोड में तीन पाजीटिव की पहचान..मस्तूरी में सिलसिला बरकरार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- रविवार को बिलासपुर जिले में चालिस कोरोना पाजीटिव की पहचान हुई। अकेले तखतपुर ब्लाक के भरनी में 20 मरीज पाए गए हैं। सीआरपीएफ कैम्प में 6 कोविड मरीजों की पहचान की गयी है। बिलासपुर शहर में आठ संक्रमित लोग पाए गए है। जबकि बिल्हा में 5 और मस्तूरी में 6 मरीजों की पहचान हुई है। कोटा में सिर्फ एक मरीज पाया गया है

Join Our WhatsApp Group Join Now

पढ़े किस ब्लाक में मिले कितने कोरोना मरीज

                रविवार को तखतपुर ब्लाक में सर्वाधिक कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। सीआरपीएफ कैम्प में 6 मरीजों समेत भरनी में कुल 20 कोरोना पाजीटिव मिले हैं।  इसके अलावा कोटा में मात्र एक कोविड का मरीज मिला है।

          बिलासपुर शहर में चांटीडीह सब्जी बाजार और अशोक नगर एकता कालोनी से एक एक मरीज मिले है। जबकि रिंग रोड 2 से तीन मरीज की पहचान हुई है। गुरूनानक चौक, तेलीपारा और सिन्धी कालोनी से भी एक मरीज की जानकारी है।

                            मस्तूरी ब्लाक के गतौरा में पाए गए मरीजो की कुल संख्या चार है। जबकि टेमरपारा मं दो  मरीज मिले हैं। इस प्रकार मस्तूरी में रविवार को कोरोना पाजीटिव के कुल 6 मरीजों की पहचान हुई है। 

      बिल्हा में रविवार को कुल पांच मरीज मिले है। इनमें एक और परसदा से एक एक मरीज की पहचान हुई है। वहीं खैरा गांव से तीन पाजीटिव मरीज की जानकारी है।

close