कोरोना संक्रमितों की संख्या 63000 के करीब, रिकवरी दर 31 फीसदी

Shri Mi
4 Min Read

दिल्ली।देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कोहराम बढ़ता ही जा रहा है और संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गयी है लेकिन राहत भरी बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में भी निरंतर इजाफा हो रहा है जो रविवार को बढ़कर 31 फीसदी से अधिक हो गयी।देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को करीब 30 फीसदी पर पहुंच गयी थी जबकि गुरुवार को यह 28.83 प्रतिशत थी। बुधवार को इसकी दर 28.7 प्रतिशत थी और मंगलवार को यह 28 फीसदी थी। सोमवार को यह 27.45 प्रतिशत थी। पिछले एक सप्ताह में रिकवरी दर में करीब चार फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। यह दर वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के कई देशों की तुलना में काफी बेहतर है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

राहत की एक और बात यह है कि पिछले दो दिनों से संक्रमितों की मृत्यु दर 3.3 फीसदी पर बनी हुयी है। यह दर पहले की तुलना में स्थिर मानी जा सकती है। गुरुवार को यह दर 3.3 प्रतिशत थी जबकि बुधवार को यह दर 3.4 प्रतिशत थी। मंगलवार को यह 3.3 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को संक्रमितों की मृत्यु दर 3.2 फीसदी थी। उससे पहले यह दर कई दिनों तक 3.1 प्रतिशत पर स्थिर रही थी।देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में इसके 3277 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गयी है तथा इस दौरान 128 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2100 के पार हो गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इससे अब तक 62939 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2109 लोगों की मौत हुई है। अब तक 19538 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।इस बीच, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उन 10 राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया जहां काेरोना वायरस के अधिक मामले मामले देखे गये हैं। ये टीमें कोविड-19 के प्रकोप से निपटने में संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की सहायता करेंगी।ईन टीमों में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी, एक संयुक्त सचिव स्तर के नोडल अधिकारी और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हैं। यह टीम संबंधित राज्यों के जिलों/शहरों के भीतर प्रभावित क्षेत्रों में रोकथाम के उपायों के क्रियान्वयन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग की मदद करेगी।

ये टीमें गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भेजी जाएंगी। ये सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की उन 20 केंद्रीय टीमों के अतिरिक्‍त हैं, जाे अधिक मामलों वाले जिलों में पहले भेजी गईं थी। हाल में एक उच्‍च स्‍तरीय टीम मुंबई में तैनात की गयी थी ताकि कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारी और प्रबंधन में राज्य के प्रयासों में मदद की जा सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close