कोरोना संक्रमित की मौत के बाद भिलाई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा कंटेंनमेंट जोन घोषित

Shri Mi
2 Min Read

भिलाई।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। अब कोरोना से मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा में रहने वाली एक उम्रदराज महिला की मौत के बाद लिए गए सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जहां महिला की मौत हुई उससे कुछ दूरी पर ही मुख्यमंत्री निवास है। महिला को तबियत खराब होने के चलते रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मंगलवार दोपहर को एम्स में रिफर किया गया था। एम्स पहुंचने तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर शव को सुरक्षित रखवा दिया गया था। देर रात को जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही प्रशासनिक अमले के बीच हड़कंप मच गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हात्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिला मुख्यालय से पहुंची जिम्मेदार अधिकारियों की टीम ने नगर निगम और पुलिस बल के साथ हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर अपने घेरे में ले लिया है। भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है, जहां वृद्ध महिला में उसकी मौत के बाद कोरोना संक्रमण होना पाया गया है।वह पूरे लॉकडाउन में घर पर ही रहीं हैं। वहीं उस घर में बाहर से भी कोई आया नहीं है। मृतका का पोता लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम पर है। इसके बावजूद मृत वृद्धा में कोरोना संक्रमण पाए जाने से प्रशासनिक अमला हतप्रभ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close