खरीदार समेत पकड़ाया सोने चांदी का चोर..ताला तोड़कर दिया था अंजाम.. मामले में आरोपी पहले से ही जेल में

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- पुलिस ने चोरी के तीन अलग अलग मामले में दो थानों दर्ज चोरी के आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार दो आरोपियों को दर्ज चोरी के मामले में दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पुराने आरोपी का भाई है। इसके अलावा खरीददार को भी गिरफ्तार किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              एडिश्नल एसपी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर आदतन बदमाशों के खिलाफ पुलिस कप्तान के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पकड़ाया राजकिशोर निवासी आदतन बदमाश देवेन्द्र वैष्णव से कड़ाई से पूछताछ की गयी। आरोपी ने बताया कि वह और उसका भाई टिंकू ऊर्फ धीरेन्द्र वैष्णव और साथी गोपी ऊर्फ बबली निषाद के साथ मिलकर सरकंडा में दो जगह सोने चोरी की चोरी को अंजाम दिया है। इसके अलावा तोरवा थाना क्षेत्र में एक जगह घर को निशाना बनाकर सोने चांदी के जेवर को पार किया है।

                   शर्मा ने जानकारी दी कि मोपका निवासी रोहित कुमार साहू 24 मार्च 2020 को अज्ञाक चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर समेत नगद पार किए जाने की शिकायत सरकंडा थाना में  की थी। इसी तरह सरकंडा थाना में एक अन्य पार्थी ने 19 मई 2020 को शिकायत में बताया कि घर का ताला तोड़कर आभूषण की चोरी हुई है। 

              कड़ाई से पूछताछ के दौरान देवेन्द्र वैष्णव ने बताया कि सोने चांदी के जेवर को मुन्ना सोनी को बेचा है। पुलिस ने मुन्ना सोनी के पास एक मंगलसूत्र, सोने का टाप,लटकन, सोने का लाकेट, 12 जोड़ी चांदी का पायल, चांदी की कटोरी चम्मच सिक्का बरामद किया है। बरामद जेवरों और सामानों की कीमत करीब पौने दो लाख रूपए से अधिक हैं। पुलिस ने देवेन्द्र और मुन्ना को तत्काल गिरफ्तार किया है।

                 एडिश्नल एसपी ने जानकारी दी कि देवेन्द्र वैष्णव का भाई टिंकू  ऊर्फ धीरेन्द्र वैष्णव और गोपी निषाद को दो दिन पहले ही थाना तोरवा क्षेत्र में चोरी के आरोप में पकड़ा गया है।

           आरोपी देवेन्द्र वैष्णव मामले में फरार चल रहा था। उसके पास से चोरी के समय उपयोग किए गए मोटरसायकल को बरामद कर लिया गया है।

                    

TAGGED:
close