खूनी लड़ाई के दो आरोपी पकड़ाए..अब फरारियों की तलाश..आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- सरकण्डा पुलिस ने दो अलग अलग मारपीट के आरोप में दो आरिपियों को धर दबोचा है। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार है। आरोपियों ने मोपका स्थित घर घुसकर बरनलाल यादव पर जानलेवा हमला किया था। इसके अलावा मोपका तालाब के पास बलभद्र यादव को लाढी डंडा से जमकर पीटा था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      सरकंडा पुलिस के अनुसार मोपका निवासी बरनलाल यादव पिता स्वर्गीय रकहा यादव 8 फरवरी को शंकर मंदिर से साढ़े 9 बजे रामायण कीर्तन के बाद घर पहुंचा। जैसे ही वह बाउंड्रीवाल का गेट खोला कुछ लोग एकत्रित होकर यकायक लाढी डंडे और राड से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

             एक अन्य मामले में आरोपियों ने मोपका तालाब के पास बजरंग चौक निवासी बलभद्र को भी राड लाठी और डंडे से निशाना बनाया। रिपोर्ट पर थाना में अपराध दर्ज किया गया।

              थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि आलाधिकारियों के निर्देश पर शिकायत के बाद कार्रवाई शुरू हुई। मारपीट मामले में कोमल वर्मा पिता स्वर्गीय साधराम वर्मा और शत्रुघ्न वर्मा पिता रामनाथ को हिरासत में लिया गया। जबकि अन्द फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

                      सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149,307,459, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है।

Share This Article
close