गरीबों का निवाला छीन रही मोदी सरकारः हरिप्रसाद

Chief Editor
5 Min Read

b k hariprasad

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव बी.के. हरिप्रसाद ने  कहा है कि  केंद्र में भाजपा का कार्यकाल एक साल पूरा होने पर भाजपा सरकार ने देश के लिए क्या किया यह जनता को जानने का अधिकार है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में बार-बार यह कहते थे कि वह चायवाले हैं, प्रधानमंत्री नहीं प्रधानसेवक है, चीन में उन्होंने कहा कि बिजनेस मेरे खून में दौड़ता है।

कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि इस एक वर्ष में प्रधानमंत्री ने जितने भी देशों की यात्रा की किसी भी देश में अपने देश की प्रशंसा नहीं की, किसान, मजदूर, महिला की कहीं भी बात नहीं की। चंद पूंजीपतियों को साथ लेकर दुनिया घूम रहे हैं। मोदी सरकार सूट-बूट की सरकार है। वे हमेशा कहते हैं कार्पोरेट सेक्टर के लिए 5 प्रतिशत टैक्स घटाया है। यूपीए सरकार के समय गरीबों के लिए भोजन गारंटी योजना प्रारंभ किया गया गया था, नरेन्द्र मोदी गरीबों से भोजन छीनने का काम कर रहे हैं। जब केन्द्र में यूपीए की सरकार थी तब वे कहते थे देश की राजधानी में केंद्र सरकार के नाक के नीचे महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है और अब जब केंद्र में भाजपा की सरकार है तब दिल्ली में महिलाओं के ऊपर अत्याचार और बढ़ गया है उस पर क्यों कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में देश में सबसे ज्यादा महिलाओं के पर अत्याचार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोलते हैं कि संसद से अपराधियों को साफ करना है, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ नहीं किया। 15 दिनों में दो बार पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ाया गया है। चुनाव के पहले नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों में 100 दिन में काला धन भारत लाने तथा 15-15 लाख रूपया हर व्यक्ति के खाते में जमा करने की बात कहा करते थे, 100 की जगह 365 दिन बीत जाने के बाद भी न तो काला धन का कुछ पता है और न ही किसी व्यक्ति के खाते में 15 लाख रूपया जमा किया गया। कालेधन के मामले में यूपीए सरकार ने बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को जो नाम दिये थे आज भी वही नाम है, उस सूची में उसकी सरकार कोई नया नहीं जोड़ पायी है। नरेन्द्र मोदी देश के बाहर बोलते हैं कि देश में 60 साल जमा कचरे को साफ करना है, देश के अंदर नहीं बोलते। नरेन्द्र मोदी ऐसी बात बोलकर  देश के महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित अभी तक के सभी प्रधानमंत्रियों का अपमान किया है। छत्तीसगढ़ में नक्सली घटना में अनेक जवान शहीद हो गये, नसबंदी काण्ड में कई माताओं की मौत हो गयी लेकिन किसी भी केंद्रीय मंत्री या भाजपा के किसी केंद्रीय नेता को छत्तीसगढ़ आने की हिम्मत नहीं हुई। नरेन्द्र मोदी मुसर्रफ को बुलाकर बिरयानी खिलाते हैं, चीन जाकर चाउमिन खा आये लेकिन बार्डर मसले पर बात नहीं की। नरेन्द्र मोदी न देश, न गांव न महिला और न ही नौजवानों के प्रति आस्था रखते हैं। नरेन्द्र मोदी की स्टाइल प्रजातंत्र के लिए खतरा है। भारत में पैदा होने पर वे शर्म महसूस करते हैं, उनका यह कहना बहुत बड़ा पाप है, गंगा नदी में नहाने से भी यह पाप नहीं धूलेगा। बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं लेकिन काम उल्टा करते हैं। मीना खल्खो, झलियामारी घटना के दोशी लोगों को बचाने का काम करते हैं। यूपीए सरकार ने कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए आरटीआई कानून लाया। भाजपा सरकार को पारदर्शिता से कोई लेना-देना नहीं है।

 

close