गवाह के साथ मारपीट–पावती देने से इंकार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

CIVIL LINE THANAबिलासपुर—मारपीट के मामले में सरकारी गवाह बने श्वसुर और दामाद की आरोपियो ने रास्ता रोक कर पिटाई की है। मामले की शिकायत पीडित ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई हैं। कोर्ट में पेशी पर गये श्वसुर दामाद से कोर्ट ने शिकायत की पावती मांगी है। पुलिस उन्हे शिकायत की पावती देने की बजाए थाने के चक्कर लगवा रही हैं। मामले में जांच अधिकारी जांच का हवाला दे रहे हैं।

                         थानो में प्रार्थी को परेशान करना कोई बडी बात नही है। एफआईआर होने के बाद भी प्रार्थी को पावती नहीं देते हुए जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। परेशान पीड़ित ने पत्रकार से अपनी गुहार लगाई। पीड़ित संत कुमार सोनवानी ने बताया की 16 दिसम्बर को मंगला लोखंडी रोड़ पर उसने मारपीट होने की घटना की शिकायत की थी । जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने 17 दिसम्बर को राजेन्द्र, आशोक, दिलीप, दिलहरण, विजय और दयाराम अंनत को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया था।

                गवाही के बाद जब वह अपने श्वसुर के साथ मंगला चौक के पास से गुजर रहा था तभी दयाराम और उसके साथियो ने रोककर उससे मारपीट की । मामले के खिलाफ संतकुमार सोनवानी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई । कोर्ट में भी गवाह ने आरोपियो के साथ मारपीट की शिकायत की । जिस पर कोर्ट ने उसे थाने से शिकायत प्रति लाने को कहा था। सिविल लाइन पुलिस उसे शिकायत की कॉपी देने की बजाए जांच के नाम पर थाने के चक्कर लगवा रही हैं। जांच अधिकारी से जब इस विषय में बात कि गई तो वह मामला जांच में होने की बात कह कर टाल दिया।

close