गिरफ्तार आरोपी ने बताया..चोरी का चावल खा पीकर पचाया…सोना चांदी,वर्तन साथी के पास…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर– मस्तूरी में 15 दिनों पहले हुए चोरी मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने सोने चांदी समेत राशन की चोरी की है। करीब 2 लाख रूपए से अधिक का माल कर दिया है। पुलिस ने चोरी के आरोपी को जयरामनगर फाटके के पास से धर दबोचा। पूछताछ के बाद आरोपी ने जुर्म को स्वीकार कर लिया है। घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                     जयरामनगर निवासी बिंदेश्वरी पटेल पति विनोद पटेल ने 6 अगस्त को मस्तूरी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत में बताया कि उसके घर 5 और 6 अगस्त की दरमियानी रात चोरी हुई। चोरों ने बगल के बगल की छत से घर की तीसरी मंजिल मे बने स्टोर रूम में धावा बोला। बर्तन जेवर,समेत राशन सामान को पार कर दिया।

              बिन्देश्वरी ने अपनी शिकायत में बताया कि चोरों ने करीब 2 लाख रूपए से अधिक सामान पर हाथ साफ किया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की।

              जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जयरामनगर फाटक निवासी सोनू ऊर्फ जगदीश ध्रुव घटना स्थल के पास बतायी गयी तारीख को संदिग्ध हालत में देखा गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने जगदीश ध्रुव को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान जगदीश ने बताए गए ठिकाने से चोरी करना स्वीकार किया।

                    पुलिस पूछताछ में जगदीश ने बताया कि चावल को खा पीकर पचा दिया है। अन्य सामानों को अपने साथी राम केवट के पास रखा है। पुलिस का दावा है कि दूसरे आरोपी राम केंवट को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

close