गैरहाजिरी-लापरवाही पर एक्साइज़ के तीन सबइंस्पेक्टर सस्पैंड

Shri Mi
2 Min Read

aabkari_samiksha_meet_jine_1_index♦सभी शराब दुकानों मे 15 जून तक सीसीव्ही लगाने के निर्देश
♦साथ ही एक टोल फ्री नम्बर 14405 भी जारी
रायपुर(सीजीवाल)।
वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री अमर अग्रवाल ने गुरुवार को आबकारी भवन में विभागीय काम-काज की समीक्षा की।इस समीक्षा बैठक मे मंत्री ने विभाग के तीन आबकारी उपनिरीक्षकों के खिलाफ मिले शिकायतों को गंभीरता से लिया और उनके खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई के निर्देश दिए।उनके निर्देश पर आबकारी आयुक्त अशोक अग्रवाल ने तत्काल तीनों उपनिरीक्षकों का निलंबन आदेश भी जारी कर दिया।अलग-अलग जारी निलंबन आदेशों में सरगुजा जिले के उपनिरीक्षक छविलाल पटेल और सरगुजा में ही कार्यरत उपनिरीक्षक पूनम सिंह और धमतरी जिले में पदस्थ सुशीला साहू पर कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण राजस्व के नुकसान होने का आरोप लगाया गया है। निलंबन अवधि में सरगुजा जिले के आबकारी उपनिरीक्षक छविलाल पटेल को जशपुर स्थित जिला आबकारी कार्यालय से, पूनम सिंह को जिला आबकारी कार्यालय कोरिया और सुशीला साहू को जिला आबकारी कार्यालय गरियाबंद में संलग्न किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                          समीक्षा बैठक मे मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में कोचियों पर पूरी तरह नकेल कसी जा चुकी है और अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस का अभियान चलाया जा रहा है। कोचिया बंदी को राज्य में अच्छी सफलता मिली है।आबकारी मंत्री ने बैठक में एक टोल फ्री नम्बर 14405 भी जारी किया, जिसमें आम नागरिक अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अपनी शिकायतें  और सूचनाएं दर्ज करवा सकेंगे। उनकी शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

                                            वाणिज्यिकर मंत्री ने जिला आबकारी अधिकारियों को सभी जिलों की शराब दुकानों में 15 जून तक सी.सी.टी.व्ही कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कम्पयूटर, स्केनर, प्रिन्टर आदि उपकरणों की व्यवस्था भी वहां अनिवार्य रूप से की जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close